Step- 1:
Chrome ब्राउजर या आप जो भी ब्राउजर इस्तेमाल करते हों उस खोलें open करें
———-
Step- 2:
Search बाक्स मे www.gmail.com टाइप करें
Step- 3:
Create account पर क्लिक करें
Note- इस step मे 2 image दी गई है जिसमे पहली Image, mobile version और दूसरी desktop version की है । आप चाहे जो इस्तेमाल कर रहें हो mobile या desktop दोनो मे ही “create account” पर क्लिक करना है
Image: Mobile Version
Image: Desktop Version
Step- 4:
एक नया पेज खुलेगा
1- यहाँ अपने नाम का पहला शब्द लिखें
2- अपने नाम का दूसरा शब्द लिखें
3- username मे आप अपने Email ID का जो भी नाम रखना चाहते हैं वो भरें (जैसे- MyNiceLine@gmail.com). अगर उस नाम से पहले ही कोई id बन चुकी होगी तो आप को अपनी id के लिए कोई दूसरा नाम पसंद करना होगा इसके लिए अगर आप चाहें तो username के ठीक नीचे दिए गए, 3-4 नाम जो google आपकी सुविधा के लिए suggest करता है आप उनमे से भी कोई चुन सकते हैं
4- आंख के चिन्ह (eye icon) पर क्लिक करें
5- कम से कम 8 अक्षरों का पासवर्ड भरें । पासवर्ड मे एक अंक (numeral जैसे- 1,2,3,4,5,6,7) होना जरूरी है ।
6- जो पासवर्ड आपने अभी भरा है वही सेम पासवर्ड यहां दोबारा भरें
7- नीले “Next” बटन पर क्लिक करें
———-
Step- 5:
1- अपना फोन नंबर भरें
2- नीले “Next” बटन पर क्लिक करें
Step- 6:
1- आपके द्वारा भरे गए फोन number पर google की तरफ से एक verification code आया होगा ( जैसे – G-126871) उसे भरें
2- अगर कोई मैसेज प्राप्त नही हुआ है तो call के बटन पर क्लिक करें एक फोन आएगा जिसमे verification code बताया जायेगा उसे “point-1” मे भरें
3- नीले “Verify” बटन पर क्लिक करें
Step- 7:
1- अगर कोई Email-id आपके पास पहले से हो तो यहां भरें
2- अपने जन्म की तारीख भरें
3- अपने जन्म का महीना भरें
4- अपने जन्म का वर्ष भरें
5- अपना लिंग सलेक्ट करें
6- नीले “Next” बटन पर क्लिक करें
Step- 8:
“Skip” पर क्लिक करें
———-
Step- 9:
प्राइवेसी पारसी और टर्मस ( Privacy and Terms) को ठीक से पढ़ लें ।
ब्ल्यू बटन पर क्लिक करके नीचे जाए
Step- 10:
नीले “I agree” बटन पर क्लिक करें
Step- 11:
नीले “Ok” बटन पर क्लिक करें
Congratulations :
आपने Google के gmail.com पर अपना new Email ID या Account सफलतापूर्वक बना लिया है । compose मे जाए और अपना पहला मैसेज टाईप करें … धन्यवाद
अगर कोई problem हो रही हो तो comment box मे कमेंट करके आप पूछ सकते हैं ।
———-
Writer
Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता विचा र या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:
Contact@MyNiceLine.com
हम आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।
“Email-id बनाना है | Google Gmail पर New Email ID या Account कैसे बनाए“ आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । लेख यदि कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें