अहंकार पर कहानी | How To Control Ego Short Motivational Story In Hindi
दोनों सेल्समैनों में आरिफ काफी समझदार था । वह ज्यादा पढ़ा लिखा तो नहीं था मगर सीखने की लगन उसमे बहुत थी । ऐसे में अनपढ़ के समान होने के बावजूद वह पढ़े-लिखो के जैसा दिखता था । मकबूल मियां को अपना हाथ बताने वाले किसी बंदे की जरूरत पड़ने लगी । ऐसे में उन्होंने बाहर से कोई अंदर न रखते हुए आरिफ को प्रमोट करने की सोची क्योंकि आरिफ वाकई में बहुत होनहार था । उसके पास सिर्फ डिग्री नहीं थी अन्यथा सीखने की कला उसमें कूट-कूट कर भरी थी ।
“अरे सर, आप भी ना.. . जब आपको यह पता ही नहीं कि किससे डील करनी चाहिए और किससे नहीं तब आप बिना पूछे ऐसे किसी से भी डील क्यों कर लेते हैं । अब इसी डील को ले लीजिए बताइए इसमें हमें क्या मुनाफा होगा ? उल्टे जेब से ही जाएगा .. . अगर मैं नहीं था तो मेरे आने का इंतजार कर लिया होता या नहीं तो कम से कम मुझे एक फोन तो कर सकते थे .. . आप भी न सर”
कहानी से शिक्षा | Moral Of This Best Inspirational Story In Hindi
अहंकार व्यक्ति के विनाश का कारण है । अहंकार का मुख्य कारण अज्ञानता है, जहां अज्ञानता होगी वहां अंहकार का जन्म लेना स्वभाविक है इसलिए हमे हमेशा ज्ञान के भंडार अर्थात गुरु के समीप रहने की आवश्यकता है !
Meaning Of Ego
अहंकार शब्द “अहं” से बना है जिसका अर्थ है “मैं” जब व्यक्ति मे खुद की अलग पहचान का भाव आ जाता है तब वह मैं की भावना से ग्रस्त हो जाता है, इसे ही अहंकार कहते हैं । महात्माओं ने इसे त्याग देने को ही अच्छा बताया है ।
How To Control Ego In Hindi
हम इस “मैं” की भावना से दूर रहकर ही, अपने अहंकार पर काबू पा सकते हैं । हमें जैसे ही अपने अंदर “मैं” की भावना का बोध हो वैसे ही हमें समझ लेना चाहिए कि हमारे अंदर अहंकार जन्म ले रहा है और इसके पता चलते ही हमें इसे अपने अंदर से तुरंत निकाल फेंकना चाहिए बस यही एक रास्ता है जिससे हम अपने अहंकार पर काबू पा सकते हैं ।