गुरु नानक देव जी की जयंती जीवन परिचय और कहानी | Guru Nanak Biography

गुरु नानक देव जी की जयंती पर उनका जीवन परिचय और उनकी कहानी। गुरु पर्व| सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक। guru nanak's biography in hindi

जन्म – कार्तिक पूर्णिमा, संवत 1527
पत्नी का नाम –  सुलखनी
पिता का नाम – कल्याण राय मेहता
माँ का नाम – तृप्ति देवी
संस्थापक – सिख धर्म
मृत्यु – 22 सितंबर 1539 करतारपुर (अब पंजाब, पाकिस्तान में स्थित)
उत्तराधिकारी – भाई लहना (गुरु अंगद देव)

———-
  सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक  देव जी का जन्म दीपावली के 15 दिन बाद अर्थात कार्तिक पूर्णिमा के दिन संवत 1527 में रावी नदी के किनारे बसे तलवंडी नामक गांव में हुआ था । जो बंटवारे के बाद अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब नाम से जाना जाता है ।
  गुरु नानक देव जी के पिता का नाम कल्याण राय मेहता और माता का नाम तृप्ता देवी था । गुरु नानक देव जी की पत्नी सुलखनी देवी थी । गुरु नानक देव जी ज्यादा पढ़े लिखे तो नहीं थे परंतु ईश्वर में उनकी अपार आस्था थी ।
———-

  उनका मन सांसारिक वस्तुओं से विपरीत आध्यात्मिक बातों में रमा । मात्र 16 वर्ष की उम्र में गुरु नानक का विवाह सुलखनी से हो गया । विवाह के कुछ साल बाद उनके दो पुत्र भी हुए परंतु आध्यात्म में रम चुके गुरु नानक ने अपना परिवार त्याग समाज सुधार में लग गए उन्होंने मूर्ति पूजा का जमकर विरोध किया ।
  गुरु नानक जी ने करतारपुर नाम का एक नगर बसाया और वहां एक बहुत बड़ी धर्मशाला भी बनवाए जो अब पाकिस्तान में है । गुरु नानक सबको साथ मिलजुल कर रहने का उपदेश दिया करते थे । इस महान आत्मा ने करतारपुर में 22 सितंबर सन् 1539 को इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया ।
  गुरु नानक के संदर्भ में सबसे रोचक बात यह थी कि जिस परिवार को छोड़कर उन्होंने दुनिया भर में उपदेश बांटे थे । अंत में उन्होंने खुद अपने परिवार के साथ रहना पसंद किया । गुरु नानक देव जी ने भाई लहना को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया । जिसे गुरु अंगद देव के नाम से जाना जाता है ।

———-

   Writer
 Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता  विचार या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:

  Contact@MyNiceLine.com
  हम  आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।

गुरु नानक देव जी की जयंती जीवन परिचय और कहानी | Guru Nanak Biography आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !




• Best शायरी यहाँ पढें

• Best Love शायरी यहाँ पढें

• Best Sad शायरी यहाँ पढें



author

Karan Mishra

करन मिश्रा को प्रारंभ से ही गीत संगीत में काफी रुचि रही है । आपको शायरी, कविताएं एवं‌‌ गीत लिखने का भी बहुत शौक है । आपको अपने निजी जीवन में मिले अनुभवों के आधार पर प्रेरणादायक विचार एवं कहानियां लिखना काफी पसंद है । करन अपनी कविताओं एवं विचारों के माध्यम से पाठको, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करने का प्रयत्न करते हैं ।

इन्हें भी पढें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!