प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल – 1947- 1964
आजादी के उपरांत नेहरू जी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में देश को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाई । नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था जिसके कारण बच्चे भी उन्हे बहुत प्यार करते और प्यार से उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे जिसके फलस्वरूप उनके जन्मदिवस अर्थात 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है । जवाहरलाल नेहरू के पिता का नाम मोतीलाल नेहरू था जिन्हें बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त थी।
सन 1916 में पंडित जवाहरलाल नेहरू का विवाह कमला नेहरू से हुआ । देश की स्वतंत्रता आंदोलनों में जुड़ने से पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लंदन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से विधि अर्थात लाॅ की उपाधि प्राप्त की । 27 मई सन् 1964 को 75 वर्ष की उम्र में पंडित नेहरू का देहावसान हो गया ।
उनकी मृत्यु के पश्चात देश की कमान आयरन लेडी स्व इंदिरा गांधी ने संभाला । स्व इंदिरा गांधी मे भी अपने पिता की तरह ही उच्चस्तरीय प्रतिभा वह क्षमता थी । जिसके बल पर उन्होंने देश के सबसे अच्छे नेता का गौरव प्राप्त किया ।
• Best शायरी यहाँ पढें