जिन्दगी को देखने का सही नजरिया क्या है – प्रेरणादायक हिन्दी स्टोरी | What Is The Right View Of Life – Inspirational Short Story In Hindi
वह अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा था । जाते जाते उसने अपने दोस्त को हमेशा खुश रहने की बात कहता गया । उसके जाने के बाद सुखिया काफी दुखी हुआ और हो भी क्यों नहीं उसने अपने जान से ज्यादा प्यारा मित्र खो दिया था और उसकी जान भी तो सुखिया के नाते ही तो गई थी ।
“इससे तो अच्छा होता कि मैं मर ही जाता । इन परेशानियों से हमेशा के लिए मुझे छुट्टी मिल जाती”
वह काफी फ्रस्टेट था परंतु अब तो वहाँ उसे कोई समझाने वाला भी नहीं था । इन बातों से दुखी मेढ़क एक दिन गांव में कुएं के पास खेल रहा था ।
Moral Of The Story
• Best Sad शायरी यहाँ पढें