मगर जंगल को छोड़ने का फैसला तो आसान था पर जो सबसे बड़ी मुश्किल थी वो थी इस जंगल को छोड़ दूसरे जंगल में जाने का रास्ता वो पहाड़ों के मध्य से होकर गुजरता था। जो काफी कठिन और जोखिम भरा भी था।
हम अक्सर मुश्किलों को देखकर अत्यधिक घबरा जाते हैं। और फिर हम वो करते हैं, जो सामान्य स्थिति में शायद ना करे, परिस्थितियों से अनभिज्ञ रहना ठीक नहीं मगर मुश्किलों से घबराना भी सही नहीं उन का डटकर सामना करने मे ही भलाई है !
“डरना मना है | Fear Never Good Inspirational Story In Hindi” आपको कैसी लगी कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !