प्रणब मुखर्जी का जीवन परिचय | Pranab Mukherjee Biography In Hindi

प्रणब मुखर्जी का जीवन परिचय ।Pranab Mukherjee

पूरा नाम – प्रणब कुमार मुखर्जी
जन्म – 11 दिसंबर 1935
स्थान – मिराती, गांव (पश्चिम बंगाल)
माता – राजलक्ष्मी
पिता – कामदा किंकर मुखर्जी
पत्नी – शुभ्रा मुखर्जी
पुत्री – शर्मिष्ठा मुखर्जी
पुत्र – अभिजीत मुखर्जी एवं इंद्रजीत मुखर्जी
व्यवसाय – वकालत, अध्यापन, राजनेता
पद् – पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व वित्त मंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री,पूर्व विदेश मंत्री एवं योजना आयोग (अब निति आयोग) के पूर्व उपाध्यक्ष,
सम्मान – पद्म विभूषण (2008)

  भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 मे पश्चिम बंगाल के जिला वीर भूमि के मिराती गांव में हुआ था । प्रणब मुखर्जी के पिता कामदा किंकर मुखर्जी एवं मां राजलक्ष्मी थी । प्रणब मुखर्जी के पिता कामदा किंकर मुखर्जी महान स्वतंत्रता सेनानी एवं कांग्रेसी नेता थे ।
  प्रणब मुखर्जी की शिक्षा-दीक्षा कोलकाता विश्वविद्यालय से हुई है । वे राजनीति शास्त्र, इतिहास तथा कानून में उच्च शिक्षा प्राप्त हैं । प्रणवदा का विवाह 13 जुलाई सन 1957 को शुभ्रा मुखर्जी से हुआ । मुखर्जी के दो बेटे और एक बेटी हैं जिनका नाम क्रमशः शर्मिष्ठा मुखर्जी, अभिजीत मुखर्जी एवं इंद्रजीत मुखर्जी है । 
———-

  ब्राह्मण परिवार में जन्मे सर्वगुण संपन्न प्रणव दा राजनीति में आने से पहले वकालत और अध्यापन का कार्य भी कर चुके हैं । सर्वप्रथम 1969 में वे राज्य सभा के सदस्य बने तदुपरांत प्रणव दा राजनीति मे एक के बाद एक नई ऊंचाईयों को छूते चले गए ।
  सन 1991 मे प्रणब मुखर्जी, पी.वी नरसिम्हा राव की सरकार में मे योजना आयोग के उपाध्यक्ष बने तत्पश्चात सन 1995 में उन्होंने विदेश मंत्री का कार्यभार सम्भाला । इसके बाद वे मनमोहन सिंह के सरकार मे वित्त मंत्री और बाद मे रक्षा मंत्री रहें । इसप्रकार प्रणब मुखर्जी ने कई बार मंत्रीमंडल की शोभा बढाई ।
  25 जुलाई सन 2012 मे प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति बने जिसके पांच वर्षो बाद अर्थात 24 जुलाई सन 2017 को उनका कार्यकाल पूरा हआ । सन 2008 मे आपको पद्म विभूषण (दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान) से सम्मानित किया गया ।
———-

   Writer
 Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता  विचार या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:

  Contact@MyNiceLine.com
  हम  आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।

प्रणब मुखर्जी का जीवन परिचय | Pranab Mukherjee Biography In Hindi आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !




• Best शायरी यहाँ पढें

• Best Love शायरी यहाँ पढें

• Best Sad शायरी यहाँ पढें



author

Karan Mishra

करन मिश्रा को प्रारंभ से ही गीत संगीत में काफी रुचि रही है । आपको शायरी, कविताएं एवं‌‌ गीत लिखने का भी बहुत शौक है । आपको अपने निजी जीवन में मिले अनुभवों के आधार पर प्रेरणादायक विचार एवं कहानियां लिखना काफी पसंद है । करन अपनी कविताओं एवं विचारों के माध्यम से पाठको, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करने का प्रयत्न करते हैं ।

इन्हें भी पढें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!