पूजनीय एंव आदरणीय माता पिता के प्रति हमारे कर्तव्यो की सीख देती कहानी
तब पिताजी कहते हैं
“अभी अभी तो तुम्हारा एडमिशन यूनिवर्सिटी में कराया है वैसे ही बहुत पैसे खर्च हो चुके हैं अभी तुम कुछ दिन साइकिल से ही जाओ फिर देखते हैं क्या हो सकता है”
“मां मुझे ऐसी खटारा बाइक से नहीं जाना तुम्हें पता है वहां मेरे दोस्त कैसी-कैसी बाइक से आते हैं और तुम चाहती हो कि मैं उनके सामने ये खटारा लेकर जाऊं यह मुझसे नहीं होगा”
कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का त्यौहार आता है बेटा इस मौके पर अपने लिए 2 जोड़ी कपड़ों की मांग रखता है तब उसके पिता कहते हैं
“पिताजी मैंने बताया ना मैं अब बड़ा हो चुका हूं और यूनिवर्सिटी में पढ़ता हूं वहां मेरे दोस्त रोज रोज नए नए कपड़े पहन कर आते हैं जबकि मेरे पास सिर्फ दो ही सेट कपड़े हैं जिन्हें मैं रोज बदल-बदल कर कर जाता हूं मुझे यह बिल्कुल अच्छा नहीं” लगता मुझे और कपड़े चाहिए
रोहित पिता से कहता है तब पिता उसे समझाते हैं
“आप लोगों के बजट में कुछ भी नहीं है सिवाय बेकार के लेक्चर के रही बात आमदनी की तो आपकी आमदनी भी किसी से कम नहीं है बस फर्क इतना है कि आप लोग खर्चों को मैनेज करना नहीं जानते हैं जहां पैसे खर्च करने चाहिए वहां तो आप लोग करते नहीं हो और इधर उधर बेकार में पैसे बर्बाद करते हो”
“तुम बार-बार कहते हो कि हम खर्चों को मैनेज नहीं कर पाते तो आज के बाद से घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी अब तुम्हारी है यह रही मेरी पूरे एक महीने की पगार जिसे मैं तुम्हें दे रहा हूं अब इन्ही पैसों से तुम्हें घर का सारा खर्च मैनेज करना है”
“यह रही इस घर में आने वाले सामानों एवं अन्य खर्चों की लिस्ट हमें ज्यादा कुछ नहीं बस दो जून की सूखी रोटी ही चाहिए बाकी कुछ नहीं, तुम अब जैसे चाहो वैसे मैनेज करो और इसमें से अगर कुछ बच जाए तोउसे तुम रख सकते हो हां मगर ध्यान रहे आज महीने की 7 तारीख है और अगली तनख्वाह मुझे अगले महीने की 7 तारीख को ही मिलेगी तो इसके बीज ना मैं तुम्हें कोई पैसा दूंगा और ना तुम मुझसे किसी पैसे की उम्मीद करना”
कहानी से शिक्षा | Moral Of This Best Inspirational Story In Hindi
इस कहानी से हमें दो शिक्षा मिलती है
हमारे माता पिता कितने कष्ट झेल कर और कितने जतन से हमारा पालन पोषण एवं हमारी छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखते हैं हमें इस बात का हमेशा एहसास रहना चाहिए !
अति आत्मविश्वास में दूसरों में कमी निकालने से पहले उसे भलीभांति समझना आवश्यक है!
• Best Sad शायरी यहाँ पढें