माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म “अबोध” थी जो कुछ खास नहीं चल सकी इसप्रकार यदि देखा जाए तो माधुरी का शुरुआती करियर बहुत अच्छा नहीं रहा परंतु अनिल कपूर के साथ आई उनकी फिल्म तेजाब ने, उन्हें रातो रात सुपरस्टार बना दिया । तेजाब फिल्म के लगभग सभी गाने सुपरहिट रहे इस फिल्म में माधुरी पर फिल्माया गया एक गीत “एक दो तीन” बहुत लोकप्रिय रहा, जो आज भी कहीं ना कहीं सुनने को मिल ही जाता है । इस गीत ने उन्हें जवा दिलों की धड़कन बना दिया ।
माधुरी दीक्षित कि अभिनय कला को इस बात से समझा जा सकता है कि उन्हें अपने अभिनय के लिए एक नहीं बल्कि चार-चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया । इतना ही नहीं माधुरी को भारत सरकार के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान “पद्मश्री” से भी सम्मनित किया जा चुका है ।
पुरस्कार
- फिल्म “दिल” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार 1991
- फिल्म “बेटा” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार 1993
- फिल्म “हम आपके हैं कौन” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार 1995
- फिल्म “दिल तो पागल है” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार 1998
माधुरी दीक्षित से जुड़े बेहद रोचक तथ्य
- माधुरी दीक्षित फिल्मों में आने से पहले एक डॉक्टर बनना चाहती थी ।
- माधुरी ने फिल्मों में आने से पहले टीवी सीरियल और मॉडल के रूप में काम कर चुकी है ।
- आप बॉलीवुड की मात्र एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें एक नहीं बल्कि 13-13 बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया ।
- माधुरी दीक्षित का पहला अफेयर संजय दत्त के साथ माना जाता है जो पहले से ही शादीशुदा थे परंतु बाद में यह रिश्ता टूट गया ।
- ऐसा माना जाता है कि संजय दत्त के बाद माधुरी दीक्षित का दिल, उनके साथ कई पिक्चरें करने वाले अनिल कपूर पर आया था मगर यह रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सका ।
- माधुरी दीक्षित के डांस कला का लोहा पूरी दुनिया ने माना । आज तक इनके जैसी अभिनेत्री कम डांसर दूसरी कोई नहीं हुई । माधुरी आज भी रेगुलर डांस प्रैक्टिस करती हैं एवं इसके साथ-साथ वो अपने बेटे को भी डांस सिखा रही हैं ।
- आप भारत की तरफ से, अपना दस हजार रन पूरे करने वाले, पहले भारतीय क्रिकेटर, सुनील गावस्कर की बहुत बड़ी फैन है जो उनके सपनो में आते हैं ।
- देवदास में माधुरी दीक्षित पर फिल्माया हुआ गीत “काहे छेड़े छेड़े” में उन्होंने 30 किलोग्राम का भारी भरकम घाघरा पहनकर डांस किया था ।
- माधुरी दीक्षित ने अपने समय की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी को जबरदस्त टक्कर दी थी ।
- माधुरी दीक्षित को बहुत से लोगों ने दुनिया की सबसे सुंदर स्त्री की संज्ञा दी ।
- माधुरी ने न सिर्फ Indians को बल्कि पाकिस्तान वालो को भी अपना दिवाना बनाया ।
प्रमुख फिल्में :
दिल, बेटा, तेजाब, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, देवदास, खलनायक, टोटल धमाल, आजा नचले, कोयला, दिल तेरा आशिक, लज्जा, आरज़ू, हम तुम्हारे हैं सनम, मोहब्बत, राजा, साजन, अंजाम, राम लखन आदि ।
“माधुरी दीक्षित की जीवनी और उनसे जुड़े बेहद रोचक तथ्य“ आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !