सबसे बड़ी समस्या प्रेरक कहानी I Solving Problem Inspirational Hindi Story
असल में जून का महीना चल रहा है सूरज मानो अपनी कोई पुरानी दुश्मनी निकाल रहा है । लोग गर्मी से बेहाल हैं । ऐसे में गांव में पानी की एक बूंद तक नहीं है । दो दिन गुजर गए हैं जो पानी का सरकारी टैंकर रोज सुबह सूरज उगते उगते आ जाता था । आज दो दिनों से उसके दर्शन ही नहीं हुए ।
गाड़ी के आने में हो रही देरी के साथ ही गांव वालों का भी खून खौलने लगा । सबको आज भी पानी न आने की आशंका सताने लगी हालांकि ऐसा आजतक यदा कदा ही कभी हुआ होगा कि गांव मे पानी लगातार तीन रोज तक न आये ।
“देखो दोस्त मुझे लगता है इन सब चीजों से कोई फायदा नहीं है वो सरकारी मुलाजिम हमारी बातों को सुन चाहे ले परंतु सब जानकर भी वे कुछ करेंगे .. . ? मुझे ऐसा नहीं लगता और इस बात की भी क्या गारंटी है कि बगल गांव वालों की इन शरारतों के बारे में उन्हें पहले से पता न हो”
गांव वालों की शिकायत के बाद अब तो आलम यह था कि सरकारी टैंकर विभाग से पानी लेकर जब भी गांव के लिए चलता तो उसे बीच में रोकने की किसी की हिम्मत नहीं होती । ऐसे में गांव वालों को पानी नियमित रूप से मिलने लगा । पूरे गांव वाले युवकों द्वारा किए गए इस प्रयास से बहुत खुश है । सभी उनके एहसानमंद हो चुके थे ।
“तो फिर आखिर क्या रास्ता है तुम सब मुझे वही बताओ क्या रोज-रोज दफ्तरों के चक्कर काटने से पानी मिल गया नहीं न, रही बात इस मिट्टी में से पानी निकालने की तो आओ मैं तुम्हें दिखाता हूँ । तुम नीचे जाकर देख सकते हो कि इस कुएं जैसे गहरे गड्ढे मैं अब जो मिट्टी निकल रही है वह थोड़ी-थोड़ी गीली है मुझे लगता है कि थोड़े और प्रयासों से हम पानी निकालने में कामयाब हो जाएंगे “
इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है | Moral Of This Inspirational Hindi Story
समस्या के मूल कारणों को जानने की कोशिश करें और मूल वजह को जान लेने के बाद समस्या के निदान का उचित प्रयास करें !
हम सबने देखा होगा कि अगर रास्ते में किसी की दुर्घटना हो जाती है तो सबसे पहले दुर्घटना करने वाले की तरफ लोग दौड़ते हैं और उसपर अपना गुस्सा उतारते हैं परंतु हम यह भूल जाते हैं कि दुर्घटना मैं जिस को क्षति पहुंची है उसका प्राथमिक उपचार Most Important है क्योंकि दोषी को दंड तो बाद में भी दिया जा सकता है परंतु समय से पहले अगर घायल व्यक्ति का इलाज नहीं कराया गया तो शायद उसकी इस दुर्घटना में जान भी जा सकती है और जिसे, दोषी को दंड देकर भी वापस प्राप्त नहीं किया जा सकता है । इसी प्रकार Problem पैदा करने वालों के खिलाफ खड़े होने के साथ ही जो समस्या उत्पन्न हो गई है उसका निरंतर Solution ढूंढते रहना भी Very Important है ।
• Best Love शायरी यहाँ पढें
• Best Sad शायरी यहाँ पढें