How To Raise A Child in Hindi : 10 Tips
दोस्तों जिसप्रकार कोमल पौधे के तने को प्रारंभ में ही सही सपोर्ट व उचित देखभाल की आवश्यकता होती है ऐसा ना होने पर वे ज्यादा ऊपर न जाकर नीचे की तरफ झुक जाते हैं ठीक इसी प्रकार बच्चों को भी सही परवरिश की आवश्यकता होती है परंतु अच्छी परवरिश कैसे की जाए ? यह एक बड़ा सवाल है । अपने अनुभवों के आधार पर हमने इस सवाल का जवाब तलाशने की भरसक कोशिश की है उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख पसंद आएगा ।
1) उनका रोल मॉडल खुद बने:
2) बने अभिभावक कम फ्रेन्ड:
इसलिए यदि आपको अपने बच्चों की मन की बात जाननी है, उनकी समस्याओं को जानना है तो आपको पहले उनका एक अच्छा दोस्त बनना होगा । जब तक आप उनकी समस्याओं को नहीं जानेंगे तब तक आप उन्हें दूर कैसे कर सकते हैं और यदि आप उन्हें उनकी समस्याओं से नहीं उबार पाएं तो आप कभी भी अपने बच्चों को सफल नहीं बना पाएंगे इसीलिए एक अच्छा अभिभावक बनने के लिए सबसे पहले उनका एक अच्छा दोस्त बने और इसके लिए अपने इगो को बीच में आने ना दें ।
3) सम्मान से करें बात:
4) लालच देकर काम ना कराएं:
मेरे हिसाब से यह तरीका बिल्कुल भी ठीक नहीं है ऐसा करने से आपके बच्चे के मन में भोजन के प्रति इच्छाएं और मरती चली जाएंगी । इससे तो बेहतर होगा कि आप अपने बच्चे के सामने दस बार खाना रखें अगर वह हर बार सिर्फ एक-एक निवाला मुंह में डालता है तो दस निवाले उसके मुख में चले जाएंगे जिसके साथ ही उसकी भूख और खाने की इच्छा दोनो बढ़ेगी ।
5) करें हार्ड वर्क:
इस जानकारी को इकट्ठा करने और अपडेट करते रहने में उस महिला को कितना हार्ड वर्क करना पड़ता होगा ये आप समझ सकते हैं परंतु यहां बहुत से अभिभावक ऐसे भी हैं जो अपने बच्चों पर पैसे खर्च कर देने मात्र से ही अपनी जिम्मेदारी को पूरा हुआ मान लेते हैं परंतु ऐसा नहीं है । यदि आपको अपने बच्चों को वाकई बेहतर बनाना है तो आपको उनके साथ लगना होगा ।
6) तुलना से बचें:
तुलना जैसी नकारात्मक कोशिशों से आपका बच्चा सकारात्मक दिशा में आगे नहीं बढ़ सकता । इसके लिए आपको कुछ सकारात्मक कदम उठाने होंगे इसलिए जहां तक हो सके तुलना से बचें और साथ ही ऐसे लोगों से भी अपने बच्चों को दूर रखें या उन्हें मना करें जो लोग आपके बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से करते हैं । यह तुलना पॉजिटिव हो या नेगेटिव परंतु कभी फायदेमंद नहीं हो सकती ।
7) जी भर कर करे तारीफ:
ऐसा करने से आपके बच्चे उन कार्यों को करने में ज्यादा मन लगाएंगे जिनसे उनके पेरेंट्स खुश होते हैं, उनकी तारीफ करते हैं तथा ऐसे कार्यों से बचेंगे जो उनके पेरेंट्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं है या जिसके लिए वे उन्हें मना करते हैं ।
8) पुरस्कृत करना ना भूले:
9) अपशब्दों के प्रयोग से बचें:
हो सके तो ऐसे लोगों से दूरी बना लें या फिर अपने मौजूदगी में उनसे अपशब्दों का प्रयोग ना करने की रिक्वेस्ट करें, हो सकता है कि आपकी इन बातों से वे कुछ दिनो के लिए नाराज हो जाएं परंतु आपके बार-बार रिक्वेस्ट किए जाने पर वे आपको जरूर समझेंगे और अपशब्दों के प्रयोग से परहेज करेंगे ।
10) झूठ से बचें:
आखिरी शब्द:
तो दोस्तों बच्चों की परवरिश कैसे करें के बिषय में 10 बेहद खास टिप्स के बारे में हमने जाना । उम्मीद करते हैं कि आप इन 10 टिप्स को अपनाने की पूरी कोशिश करेंगे जिसके फलस्वरूप आप अपने बच्चों की सही परवरिश कर पाएंगे !
• Best शायरी यहाँ पढें
• Best Love शायरी यहाँ पढें
• Best Sad शायरी यहाँ पढें