एक जंगल मे एक बार एक हिरन अपने झुण्ड से अलग हो गया था वह भटकते भटकते जंगल के दूसरे तरफ आ गया था उसे ये लगने लगा था कि वह बहुत दूर आ गया है ।
वो धीरे धीरे उनकी तरफ बढ़ ही रहा था कि उसे लगा कोई उसके पीछे आ रहा है उसने पलट कर देखा तो पीछे शेर आ रहा था वह घात लगाये हुऐ उसकी तरफ बढ़ रहा था शेर का इरादा उसके करीब आ कर उस पर हमला करने का था , हिरन को पता था कि अभी वह बहुत तेजी से भाग सकता है लेकिन वह बहुत दूर तक भाग नही पायेगा उससे पहले शेर उसे दबोच लेगा ।
Writer
With
“जहाँ बल न लगे वहाँ बुद्धि लगाए Inspirational Story In Hindi” आपको कैसी लगी कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !