इसी जंगल में एक सफेद बिल्ली रहा करती थी । हालांकि बिल्ली के लिए यह जंगल बहुत ही अच्छा था । बिल्ली के लिए खाने पीने की हर चीज यहां मौजूद थी । मगर बिल्ली के साथ समय बिताने वाला यहा कोई नहीं था। जंगल में जानवर तो बहुत थे मगर बिल्ली की प्रजाति का कोई नहीं था । बिल्ली का कोई दोस्त नहीं था, बिल्ली बिल्कुल अकेली थी । बिल्ली खुद को यहां बहुत अकेला महसूस करती थी ।
Moral Of The Story :-
बहुत से लोग अपने वर्तमान से खुश नही हैं, वे बदलाव चाहते हैं पर बदलाव के लिए, क्या करे और कैसे करे ये नही जानते, जरूरत हैं तो बस, अवसरो को पहचानने की और उसी पर फोकस करने की, रास्ते खुद-ब-खुद बनते चले जाते हैं और बोझ सी जिन्दगी को पीछे छोड़ हम कही आगे निकल जाते हैं !!
• Best शायरी यहाँ पढें
• Best Love शायरी यहाँ पढें
• Best Sad शायरी यहाँ पढें