एकता की शक्ति – प्रेरणादायक हिंदी कहानी | Ekta Mein Bal Hai – Motivational Story In Hindi With Moral
जंगल का राजा शेर जिससे जंगल के सभी जानवर डरते हैं जिसके सामने कोई भी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता वह शेर यूं ही जंगल का राजा नहीं कहलाता उसके पास दूसरे जानवरों पर राज करने की पर्याप्त क्षमता भी होती हैं । ऐसा ही एक शेर एक विशालकाय जंगल के एक छोर पर रहा करता था ।
जब आधी रात हो गई तब शेर चुपके चुपके कदमों को दबाए हुए जंगल की तरफ बढ़ा चूंकि शेर पहले कभी रात को शिकार के लिए वहाँ नहीं आया था । इसलिए सारे जानवर रात को निश्चिंत होकर सो रहे थे ।
लोमड़ी ने पीछे पलट कर न देखते हुए दूसरे जानवरों को संकेत देते हुए काफी जोर से भागी । नजारा कुछ ऐसा था कि लोमड़ी आगे आगे और शेर पीछे पीछे । एक भागे जा रहा था तो दूसरा दौड़ाए जा रहा । उधर जंगल के बाकी जानवर भी शेर को आया हुआ जानकर अपनी अपनी जगह दुबक गए ।
शेर को हिरण का मांस काफी पसंद था । अपने स्वादिष्ट शिकार को सामने देखकर उसकी जीभ लपलपा ने लगी । मगर धीरज दिखाते हुए वह चुपचाप धीरे धीरे शिकार की तरफ आगे बढ़ा । जब तक हिरण को शेर के वहां होने का आभास होता ।
वह काफी डर गया । वह क्या करे, उसे कुछ समझ में भी नहीं आ रहा था शेर मौका न गवाते हुए अगले ही पल हिरण पर टूट पड़ा । हिरण की आवाज भी नहीं निकल पा रही थी । तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने शेर और हिरन दोनों को चौंका दिया ।
शेर ने अपने ऊपर किसी दूसरे जानवर को हमला करते हुए पाया । वह जैसे ही उस पर झपट्टा उसके सामने जो दृश्य था उसे देख कर वह और भी चकित रह गया । उसने देखा कि उसपर हमला करने वाली एक लोमड़ी थी और इतना ही नही उसके अलावा वहां और भी कई लोमड़ियों सहित ढेरो जानवरों वहां उपस्थित थे उन सबने उसे घेर रखा है । शेर मन-ही-मन बहुत खुश हुआ क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही उसने बनवास झेला था उसकी मरने तक की नौबत आ गई थी ।
बहुत ही विचित्र नजारा था । जंगल का राजा शेर पेड़ दुबककर अपनी जान की दुआ मांग रहा था वहीं जंगल के बाकी जानवर नीचे, शेर बने जंगल के राजा शेर का इंतजार कर रहे थे । कई दिन बीत गए परंतु नजारा जस का तस था । भूख-प्यास के मारे पेड़ पर बैठे शेर के मानो प्राण ही निकलने वाले थे ।
“जान बची तो लाखों पाए लौट के बुद्धू घर को आए”
• Best Love शायरी यहाँ पढें
• Best Sad शायरी यहाँ पढें