झूठ बोलने के नुकसान और लाभ – प्रेरणादायक हिन्दी कहानी | What Is The Advantage And Disadvantage Of Lying – Inspirational Story In Hindi
एक दिन जब वह शाम को नदी के किनारे बैठे-बैठे बांसुरी वादन कर रहा था तभी अचानक उसकी बांसुरी की धुन से मंत्र-मुग्ध हुई एक जलपरी वहां प्रकट हुई। वह वहीं खड़ी उसके बांसुरी की धुन को चुपचाप सुनती रही । बांसुरी में पूरी तरह डूबे महेश को इस बात का खबर ही नहीं थी कि कोई उसे सुने रहा है।
“ये लो इसे हमेशा संभाल कर रखना। इसको सामने रखकर तुम इससे जो विश मांगोगे वह तुरंत पूरी हो जाएगी”
अब उन सिक्कों को इस्तेमाल करके वह घर में रोज कुछ न कुछ ले आता। पत्नी के द्वारा पूछने पर कि इन सब के लिए पैसे कहां से आए तो वह इसको अपनी बुद्धिमता और कुशलता से कमाया हुआ धन बताता ।
काफी नाराज महेश ने कठोर स्वरों में पत्नी से पूछा “घड़ा कहां है” तब उसने बताया कि
तब पत्नी ने घड़े के टूटने और उसे बाहर फेंकने की सारी बात पति से बताई। पत्नी से ऐसा सुनते ही वो भाग कर सड़क के चारों तरफ पत्ता ढूंढता रहा।अँधेरा होने को आया मगर पत्ता उसे कहीं नहीं मिला। वह सड़क पर अपना माथा जोर-जोर से पटकने लगा।
Moral Of The Story
अपनों से हमें कोई भी बात छुपानी नहीं चाहिए अन्यथा जाने अनजाने में उनसे वह नुकसान हो सकता है जिसकी भरपाई शायद कभी न की जा सके !
“झूठ का फल – प्रेरणादायक हिन्दी स्टोरी | Result Of Lie Inspirational Story In Hindi“ आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें