दोनों मानो भूखे शेरों की तरह उस छोटे लड़के पर झपट पड़े लड़का डर गया, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा उसकी आंखों से आंसू निकलने लगे । तब तक पास खड़े लोगों ने उनको भगाया और लड़के को शांत कराया मगर तब तक वो लड़का काफी डर चुका था उसके दिल की धड़कन काफी तेज हो रखी थी वह बड़ी मुश्किल से शांत हुआ ।
तभी दुकानदार ने बताया कि वह तुम्हें काटने को नहीं दौड़े थे उन्हें तो बस तुम्हारे इस बिस्कुट के पैकेट मे से एक दो बिस्कुट चाहिए थे । तुम दे देते तो वे यूं ही शांत हो जाते पास खड़े शख्स ने दुकानदार से कहा तुम्ही ने इनको बिगाड़ रखा है और यह जिस पर देखो उसी पर कूद पड़ते हैं । दुकानदार ने कहा नहीं-नहीं भाईसाहब मैंने नहीं, मुझे तो आप लोगों को सामान देने से फुर्सत ही कहां ये तो आप जैसे भाई बंधुओं ने, खुद ही इन प्यारे-प्यारे कुत्ते के बच्चों को अपनी चीजें खिला-खिला कर इनकी आदतें बिगाड़ दी हैं वरना ये ऐसा क्यों करते हैं मगर उन लोगों को का भी क्या दोष ये तो हैं ही इतने प्यारे कि कोई भी इन्हें कुछ दिए बगैर नहीं रह सकता तब तक वह लड़का वहां से जा चुका था ।
वह वहाँ से सहमा सा धीरे-धीरे आगे बढ़ता हुआ पार्क में ही एक छोटे से टेबल पर जा कर बैठ गया और अपने बिस्कुट का पैकेट खोल कर खाने लगा इतनी ही देर में वह दोनों नन्हे कुत्ते वहां आ धमके और उसकी बिस्कुट के पैकेट को पाने के लिए उछलने लगे लड़का डर गया मगर फिर वह कुछ समझ कर उसमें से दो बिस्कुट उनकी और फेंक दिया दोनों बिस्कुट पाकर शांत हो गए और आपस में खेलने लगे छोटा लड़का अब तक उनको समझ चुका था । दोनों कुत्ते अभी भी उससे और बिस्कुट मिलने की ताक में थे । शायद उन्हें भी बिस्कुट का टेस्ट पसंद आने लगा था लड़के को भी वे दोनों पसंद आने लगे थे ।
अब वह खुद भी खाता और फिर कुछ बिस्कुट उनकी और भी फेंकता तभी उसने एक बात गौर की कि दोनो कुत्तों में सफेद रंग वाला काफी शरारती है, वह बिस्कुट पाने के लिए कुछ ज्यादा ही उतावला है, जबकि दूसरा भूरे रंग वाला बिस्कुट पाना तो चाहता है पर शांत है ज्यादा आगे-आगे सफेद वाला ही कूद रहा है और अपना उतावलापन दिखा रहा है थोड़ी ही देर बाद ज्योंही बिस्कुट के पैकेट का ऊपर का कवर लड़के ने फेंका सफेद कुत्ता जोर से उस पैकेट के पीछे दौड़ा और उस पर कूद कर काफी देर तक उसमें बिस्कुट ढूंढने लगा जबकि दूसरे कुत्ते ने थोड़ी ही देर में ताड़ लिया कि वह पैकेट खाली है उसमें कुछ भी नहीं ।
• Best शायरी यहाँ पढें
• Best Love शायरी यहाँ पढें