अपने जगह, जब कोई इसे रुकने देगा तब न ये रुकेगा कही पर
समय के साथ उसका अनुभव बहुत बढ़ गया था जिसको यंग शेर समझ नही पाया था , इस जंग मे बूढ़ा शेर जख्मी हो गया था लेकिन उसे हराना इतना आसन नही था यहाँ लड़ो या मरो वाली बात थी ।
इस बात का एहसास अब यंग शेर को होने लगा था, बूढ़ा शेर बस एक मौके की तलाश मे था जो उसे मिल गया उसने यंग शेर के गले को अपने जबड़ो मे कस कर दबोच लिया और तब तक नही छोड़ा जब तक उस यंग शेर के प्राण पखेरू उड़ नही गये, उसको मृत्यु की गोद मे सुलाने के बाद बूढ़े शेर ने राहत की साँस ली ,” “अनुभव की हुई जीत”
Writer
With
“अनुभव की हुई जीत | Experience Inspirational Story In Hindi” आपको कैसी लगी कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !