Inspirational Hindi Story On Pumpkin And Farmer
दोस्त शहर में किसी ने मेरे सारे पैसे छीन लिए । मैं बड़ी ही मुश्किल से ये दो कद्दू अपने साथ ले आया हूं । तुम इनमें से ये एक कद्दू अपने पास रख लो और यह दूसरा कद्दू मैं अपने साथ ले जाता हूं इसके बीज को मैं अपने खेत में बोउगा क्या पता कोई चमत्कार हो जाए । मेरी मानो तो तुम भी ऐसा ही करो और बाकी सब उस ऊपर वाले पर छोड़ दो
तुम नहीं जानती, ये कद्दू और इसके बीज कच्चे हैं । इन्हे बोने से कोई फायदा नही । ये बीज खेतों में पड़े-पड़े सड़ जाएंगे ।
परंतु एक दिन जग्गन के खेत में कद्दू के पांच पौधे निकल आते हैं जिसे देखकर उसके खुशी की सीमा नहीं रही । जग्गन अब पूरे मन से उन पौधों की सेवा में जुट जाता है जिसके फलस्वरूप जग्गन के खेत में हरियाली छा गई है परंतु बड़े अचरज की बात ये है कि आलसी जोखन के खेत, जग्गन से कहीं ज्यादा हरे-भरे हैं ।