मेरा आप सभी से एक सवाल
रावण के कितने सर थे ? (सर यानी Head)
जवाब है: दस
और राम के ?
केवल एक
तो इस हिसाब से बहुमत किसकी हुई ?
of course रावण की
“तो क्या ये सब लोग झूठ बोल रहे हैं, केवल तुम्ही सच्चे हो ?”
“सब लोग गलत हैं सिर्फ एक तुम ही सही हो ?”
जबाब है “हा” क्योंकि किसी पक्ष का ज्यादा संख्या में होना यानी बहुमत का होना उनके सही होने या सच्चे होने का प्रमाण नही हो सकता ।
“बहुमत सत्य का आधार नहीं हो सकता ? Truth Thought in Hindi“ आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !