Problem is Opportunity – Fish Story in Hindi
जिनसे उम्मीद थी वो तो डूब चुके हूं, सो अब करना ही क्या है ? चलकर किसी साहूकार के कोल्हू का बैल बनना होगा । अब जो नसीब में लिखा है उसे भला कौन बदल सकता है
अब भला तुम फावड़े और टोकरी का क्या करोगे ? जब सारा खेत जलमग्न हुआ बैठा है । आखिर तुम्हारे दिमाग में चल क्या रहा है जिसे सोचकर तुम्हारा मुरझाया हुआ चेहरा अचानक, एक गुलाब के फूलों की भांति खिल उठा है
मछली की कहानी से शिक्षा
दोस्तों ये कोई थियोरेटिकल बातें नहीं बल्कि मेरे निजी अनुभव हैं । मैं एक ऐसे बंदे को जानता हूं जिसने इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा के साथ साथ पॉलिटेक्निक का एंट्रेंस एग्जाम भी दिया । संजोगवश वह इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफल रहा परंतु उसने पॉलिटेक्निक का एंट्रेंस एग्जाम निकाल लिया । इस उठापटक में उसने पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा किया और आज वह एक गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर है ।