1) जल्दी सोना :
दोस्तों यदि आप मेरी बातों को गहराई से समझने की कोशिश करेंगे तो शायद आप ये समझ पाएंगे कि मैं आप को क्या समझाना चाहता हूं । एक्चुली जहां तक बात सुबह जल्दी उठने की है तो इसके लिए हमें कुछ करने की जरूरत नहीं हमें बस कोशिश करनी है, जल्दी सोने की । मान लीजिए आप की नींद 6 घंटे में पूरी होती है और आप रात को 12:00 बजे सोते हैं तो आपकी नींद सुबह 6:00 बजे से पहले कंप्लीट नहीं हो सकती ऐसे में यदि आप सुबह 4:00 बजे उठने की सोच रहे हैं तो इसे भूल जाएं क्योंकि सुबह 4:00 बजे उठने लिए आपको रात के 9:00 या 10:00 बजे तक सो जाना होगा । मैं आपको बस यही समझाना चाहता हूं कि आप जल्दी सोने की कोशिश करें क्योंकि जब आप जल्दी सोएंगे तो आप जल्दी उठेंगे भी ।
अब आपके मन में ये सवाल होगा कि सुबह-सुबह उठकर क्या होगा या सुबह उठने से क्या फायदा ?
अच्छी आदतों में सबसे पहली और सबसे जरूरी आदत है, सुबह उठना। दोस्तों सुबह उठना कई वजहों से फायदेमंद है
- सुबह-सुबह हवा में ऑक्सीजन की मात्रा सबसे ज्यादा होती है जो हमारी लिए बहुत जरूरी है ।
- दोस्तो आपने कभी सुबह 4:00 बजे उठने का अनुभव किया है सुबह चार बजे पूरा वातावरण ही शांत रहता है और इसके साथ-साथ आपका मस्तिष्क भी शांत रहता है । यदि आप स्टूडेंट हैं तो सुबह के इस शान्त वातावरण में एकाग्र होकर अध्ययन भी कर सकते हैं । यदि आप प्रोफेशनल हैं तो बिना डिस्टर्ब हुए महत्वपूर्ण विषयों पर विचार कर सकते हैं और निर्णय ले सकते हैं ।
- जब हम सुबह उठते हैं तो हमारे पास पूरे दिन का प्लान करने के लिए समय होता है । आपको आज पूरे दिन क्या-क्या करना है ? कैसे करना है ? और कब करना है ? ये सब बहुत अच्छे से प्लान कर सकते हैं ।
आज आपको मेरे साथ एक संकल्प लेना होगा कि
मै रोज सूरज को जगाऊंगा ना की सूरज मुझे जगाएगा
2) व्यायाम करना
- 15 मिनट तक योग
- 15 मिनट तक व्यायाम
- 30 मिनट तक मॉर्निंग वॉक
3) गलतियों से सीखना :
4) हार्ड वर्क से प्यार करना :
5) सफल लोगों के बारे में जानना :
6) समय बर्बाद न करना :
आप ऐसे लोगों व ऐसी कार्यो से खुद को दूर करने की आदत डालें जिनसे आपका समय बर्बाद होता है आप सिर्फ वही करें जो आपके गोल के लिए जरूरी हो । आपका समय बर्बाद करने में आपके जिगरी यार, सोशल मीडिया, आपकी अत्यधिक नींद या कुछ अन्य चीज़े हो सकती हैं ।
7) बैलेंस डाइट प्लान :
- सुबह का भोजन अमीर की तरह
- दोपहर का भोजन गरीब की तरह
- रात्रि का भोजन फकीर की तरह
8) अवसरों की पहचान :
9) बड़े से बड़े त्याग के लिए हमेशा तैयार रहना :
10) किसी भी काम को कल के लिए नही छोड़ना :
कुछ अन्य महत्वपूर्ण आदतें जिन्हे जीवन में शामिल करें:
- सकारात्मक रहना
- पुरानी बातों को भुलाकर हमेशा आगे की सोचना
- वर्तमान में रहना
- आकर्षक व्यक्तित्व
- हमेशा खुश रहना
- खुद से बातें करना
- खुद पर विश्वास करना
- बड़े सपने देखना
- खुद को महत्वपूर्ण समझना
- अपने फैसले खुद लेना
- असफलता को स्वीकार करना
- आलस्य से दूर रहना
- समय का पाबंद होना
- चुनौतियों के लिए तैयार रहना
- कुछ नया सीखने की चाह रखना
- दूसरों से सलाह लेना और उसपर गौर करना
- मन को शांत व स्थिर रखना
- दूसरों को सम्मान देना
- मोटिवेशनल किताबें पढ़ना
- अपने रोल माडल की तस्वीरे अपने साथ रखना