हुनर पर प्रेरणादायक हिंदी कहानी | Good And Bad Skill – On Inspirational Story In Hindi
रवि और किशन दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे । दोनों में काफी गहरी मित्रता भी थी । दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते जरूर थे परंतु घर आने के बाद सारा वक्त दोनों का साथ-साथ ही बितता था । साथ खेलना साथ पढ़ना बस स्कूल अलग-अलग जाना । कुछ ही दिनों बाद दोनों के इग्जाम शुरू हो गए ।
“यह क्या है”
“जस्ट टाइमपास यार”
“टाइमपास ला मुझे दे जरा मैं भी तो देखूं यह तेरा टाइम पास क्या है ऐसा कहते हुए किशन ने रवि के हाथों से पैकेट खींच लिया उसने पैकेट खोला तो उसमें कार्ड थे”
“कार्ड”
“हां यार सुबह से बैठे-बैठे बोर हो जा रहा था सोचा क्या करें तो यह कार्ड खरीद लाया”
तब तक वह पुरानी बस्ती का लड़का वहां आ धमका और बोला
“देख किशन मैं बहुत बड़ी परेशानी में फंस गया हूं । घर से स्कूल फीस और ट्यूशन के लिए जो पैसा मिला था । उसे मैंने जुए में लगा दिया और उसमे से आधे पैसे मै हार चुका हूं । यह मेरा आखरी गेम चल रही है अगर यह गेम भी मैं हार जाता हूं तो मैं स्कूल की फीस भी मैनेज नहीं कर पाऊंगा प्लीज किशन अब तो तुम ही कुछ कर सकते हो”
“अब तो किशन की हालत धोबी के कुत्ते जैसी थी ।
जहां वो न घर का रहा और न ही घाट का
Moral Of The Story
• Best Love शायरी यहाँ पढें
• Best Sad शायरी यहाँ पढें