अगर मैं पक्षी होता।
दूर – दूर तक घूमकर आता,
अगर मैं पक्षी होता।
मम्मी जो बुलाती अंदर आओ- श्याम हो गई ,
चू- चू कर फिर उड़ जाता,
अगर मैं पक्षी होता।
खूब देर तक करता अचर- विचर मैं,
भूख लगने पर पेड़ से ताज़ा मीठे फल खाता,
अगर मैं पक्षी होता।
ना पढ़ने की चिंता,
ना बीमारियों का डर,
बस सेर ही सेर करता मैं नभचर ,
अगर मैं पक्षी होता।
अगर मैं पक्षी होता।।
“अगर मैं पक्षी होता – कविता | Poem in Hindi” आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि कविता पसंद आई हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें
• Best Love शायरी यहाँ पढें