Hit Songs Collection Of Geeta Dutt | Guru Dutt’s And Waheeda Affairs
जन्म – 23 नवंबर 1930
स्थान – फरीदपुर, बंगाल प्रांत (अब बांग्लादेश मे स्थित)
पति का नाम – गुरु दत्त
व्यवसाय – गायिका
मृत्यु – 20 जुलाई 1972
———-
एक हजार से भी ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वाली एवं मशहूर निर्माता-निर्देशक गुरु दत्त की पत्नी गीता दत्त का जन्म 23 नवंबर सन् 1930 को बंगाल प्रांत के फरीदपुर जिले में हुआ था । हालांकि विभाजन के पश्चात अब यह जगह बांग्लादेश में है ।
गीता दत्त के गले में साक्षात माँ सरस्वती का वास था । गीता दत्त के गानों से मंत्रमुग्ध होकर काफी छोटी उम्र में ही निर्माता-निर्देशकों ने बतौर गायिका के तौर पर गीता दत्त को हाथों हाथ लिया । सन् 1946 में रिलीज हुई फिल्म भक्त प्रहलाद में गीता दत्त नेपहली बार गाना गाया था ।
इस प्रकार मात्र 16 साल की उम्र में ही गीता ने फिल्मों में गाना गाया । अपनी गायकी के दौरान ही उनकी मुलाकात गुरुदत्त से हुई । दोनों की और यह मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया ।
इस प्रकार गुरुदत्त और गीता दत्त ने सन् 1953 में विवाह कर लिया परंतु उनके विवाह सम्बन्ध काफी तनावपूर्ण रहे ।
———-
गुरु दत्त का फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान से नज़दीकियों की चर्चाएं होती रही । जिसके कारण गीता दत्त बुरी तरह तनावग्रस्त हो गई और यह तनाव धीरे-धीरे उनके शादीशुदा जिंदगी में भी हावी हो गया ।
अत्यधिक शराब पीने के नाते गुरुदत्त की सन् 1964 में मृत्यु हो गई । जिसके कारण गीता दत्त पर तनाव और बुरी तरह हावी हो गया और परिणाम स्वरूप उन्हें भी शराब की लत लग गई । 20 जुलाई सन् 1972 में मात्र 42 साल की उम्र में गीता दत्त ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।
हालांकि अपने इस छोटे से करियर में गीता दत्त ने गायकी के क्षेत्र में अपना नाम अमर कर लिया । उनके द्वारा गाये प्रसिद्ध गीतों में से कुछ निम्न हैं
- बाबूजी धीरे चलना,
- वक्त ने किया क्या हसीन सितम (फिल्म कागज के फूल),
- तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना ले (फिल्म बल्फमास्टर),
- आज की रात पिया (बाजी 1950),
- आन मिलो,
- पिया ऐसे जिया में समायो गयो रे (साहिब बीवी और गुलाम),
- आंखों ही आंखों में इशारा हो गया (सीआईडी 1956),
- ना जाओ सैंया छुड़ा के बैंया
———-
Writer
Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता विचा र या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:
Contact@MyNiceLine.com
हम आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।
“मशहूर गायिका गीता दत्त का जीवन परिचय | Geeta Dutt Biography And Songs” आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें