Viral Fever : Causes, Symptoms, Treatment, Prevention, Care In Hindi
लक्षण
- बुखार के साथ-साथ रोगी के सर में या पूरे शरीर में दर्द होना ।
- कभी-कभी सर्दी जैसा महसूस होना ।
- रोगी को खांसी भी आ सकती है ।
- बुखार ज्यादा दिनों तक रहने पर प्लेटलेट्स घट सकते हैं ।
रोकथाम
- रोगी को अधिक से अधिक साफ सफाई रखना चाहिए ।
- इसमें खांसना, छींकना एक आम बात है इसलिए उसे खांसते, छींकते समय रुमाल का प्रयोग अवश्य करना चाहिए अन्यथा इस बीमारी का घर के अन्य सदस्यों में भी फैलने का खतरा होता है ।
- रोगी को ज्यादा से ज्यादा घर पर रहना की चाहिए ।
इलाज
- बुखार के ज्यादा होने की स्थिति में, साफ पानी में बर्फ का टुकड़ा डालकर, उसमें एक सूती कपड़ा भिगोकर एवं उसे अच्छी तरह निचोड़ने, उससे रोगी का पूरा शरीर तबतक पोछना चाहिए जब तक कि उसके शरीर का तापमान सामान्य ना हो जाए ।
- रोगी को अत्यधिक पानी पीने की सलाह देनी चाहिए ।
- रोगी के शरीर में पानी की कमी किसी भी हाल में ना होने पाए इसलिए उसे ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ ही दें । उसे ऐसे फलों को देना चाहिए जिसमें पानी प्रचुर मात्रा में मिलता हो ।
- रोगी को दाल का पानी भी दे सकते हैं ।
- प्लेटलेट्स की जांच जरूर कराए घटने की दशा में पपीते के नवीनतम पत्तो का सेवन करें प्लेटलेट्स बढाने का यह सर्वोत्तम घरेलू उपाय है ।
तो दोस्तो अब आप जान गए होंगे कि वायरल फीवर क्या है, वायरल फीवर (मौसमी बुखार) क्यों होता है, यह कितने दिन रहता है और वायरल फीवर में क्या खाएं ।
वायरल फीवर (मौसमी बुखार) के लक्षणो, कारणो, चिकित्सा, घरेलू उपचार एवं रोकथाम के बारे में लिखा गयाा यह लेख आपको कैसा लगा कृपया, नीचे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं । लेख यदि पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें