करवा चौथ 2019 कब है कथा निबंध Story And Essay On Karva Chauth In Hindi
इस व्रत में प्रभु शिव, माता पार्वती एवं भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है । आज के दिन चांद के उगने का अपना एक विशेष ही महत्व है । हर सुहागन आज के दिन चांद के उगने के समय की बड़ी ही बेसब्री से प्रतीक्षा करती है क्योंकि इस दिन चांद को देखने के बाद ही अन्न जल ग्रहण किया जाता है । चांद को देखे बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है ।
करवा चौथ 2019 तिथि एवं मुहूर्त
करवा चौथ 2019 में चंद्रोदय का समय
करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ की पूजन विधि
करवा चौथ की कहानी या कथा
करवा चौथ की पौराणिक कथा या कहानी
करवा चौथ व्रत का महत्व
जैसे-जैसे चांद निकलने का समय निकट आता है वैसे- वैसे बेचैनी न सिर्फ व्रत रखने वाली महिला की बल्कि पूरे परिवार की बढ़ती जाती हैं । सब चांद को देखने के लिए अत्यंत उत्सुक हो जाते हैं और चांद के निकलते ही पूजन आरंभ हो जाता है । इस प्रकार सुहागनो द्वारा अपने पति की दीर्घायु के लिए उठाया जाने वाला करवा चौथ का व्रत अपने आप में काफी महत्वपूर्ण हैं । यह भारतीय महिलाओं द्वारा अपने पति के लिए किए जाने वाले कठोर तप का एक उन्नत उदाहरण है ।
“करवा चौथ 2019: तिथि, मुहूर्त, व्रत, पूजा विधि, कथा एवं महत्व” पर लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा कृपया, नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । लेख यदि पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें