चिलब्लेन्स जिसे आम भाषा में पाला मार दिया कहते हैं सर्दियों में होने वाली एक आम बीमारी है । जिसमें ठंड के ज्यादा बढ़ जाने पर हाथ या मुख्यतः पैरों की अंगुलियाँ लाल या नीली पड़ जाती हैं । सूजन और दर्द के साथ-साथ खुजली भी हो सकती है । जिसे खुजलाने पर घाव हो जाते हैं ।
- अंगुलियो का लाल या नीला पड़ना
- उनका सामान्य से अधिक मोटा दिखना अर्थात उनमें सूजन आ जाना
- अंगुली में खुजली होना
———-
उपाय
- ठंड से ज्यादा से ज्यादा बचने की कोशिश करें ।
- कमरे का तापमान सामान्य बनाए रखने की कोशिश करें ।
- स्वास्थ्य से जुड़े, हमारे लेटेस्ट (नए) लेख को, Email मे प्राप्त करें. It’s Free !
- ज्यादा से ज्यादा बिस्तर में रहने की कोशिश करें ।
- घर से जब भी बाहर निकले तो हाथों में दस्ताने एवं पैरों मे जुराब पहनकर ही निकले ।
- हाथो और पैरों की सिकाई करें ।
- हल्के गर्म तेल की मालिश करें
Writer
Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता विचा र या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:
Contact@MyNiceLine.com
हम आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।
“चिलब्लेन्स : लक्षण कारण चिकित्सा एवं बचाव के उपाय| Chilblains In Hindi” आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें