जरूरतमंदो की मदद करो | Helping Others Inspirational Story In Hindi

एक बूढ़ी औरत डाक्टर को अपनी आँख दिखाने के लिये गई , कुछ मरीजो के बाद उसका नंबर आया  डाक्टर ने उसकी  आँखो कि जाँच की  उसे  कुछ दवाए लिखी और  चश्मे के शीशे का नंबर लिखा, वह बूढी औरत डॉक्टर के चेम्बर से बहार आई ,केमिस्ट को उसने अपना पर्चा दिया, केमिस्ट ने दवा और  चश्मा के दाम जोड़ कर बताया उस बूढ़ी औरत की आँखो मे आँसू भर आये
केमिस्ट  रवि – “क्या हुआ माता जी क्यों रो रही  है”
बूढ़ी औरत अपने हाथो  मे लिये पैसे देखने लगी उसके पास मात्र ४० रूपये बचे थे, बड़ी मुश्किल से  उसने डॉक्टर के फीस के पैसे जुटाए थे। अब वह केमिस्ट से क्या कहे ये सोच रही  थी , रवि ने उनके हाथो मे कितने पैसे थे ये देख लिये थे
केमिस्ट – “कोई बात नही माता जी, आप बैठिये मै दवा और चश्मे दोनों देता हुँ”
बूढ़ी औरत –  “लेकिन बेटा मेरे पास इतने पैसे नही है”
केमिस्ट – माता जी आप घबराइए नही आप बैठिये, मै आप को चश्मा और दवा दोनों दिलवाता हुँ
 बूढ़ी औरत पास के ही चेयर पर बैठ गई  ,
 केमिस्ट रवि के पास भी इतने पैसे नही थे की वो चश्मे सहित दवा कि व्यवस्था करा सके , रवि की  परेशानी को देख कर आमित और राकेश ने रवि से बात की, अमित और राकेश के सहयोग से  केमिस्ट रवि ने दवा और चश्मे का इंतजाम किया,
केमिस्ट रवि – “माता जी ये लीजिये चश्मा (बूढ़ी औरत के आँखो पर लगाते हुए) ये रही आप की दवायें”
( कैसे खाना है ये सब उनको समझाया )
बूढ़ी औरत ने रवि को बहुत  आशीर्वाद दिया
रवि – “माता जी इन को भी आशर्वाद दीजिये”
 (पास खड़े अमित और राकेश कि तरफ इशारा करते हुए )
“इनके सहयोग से ही, मै ये कर पाया हुँ”
जाते जाते तीनो को अपनी भीगी ऑखो से आशीर्वाद दिया, ये तीनो भी उनकी मदद कर के काफी खुश थे

Moral of  the story :-

रवि ,अमित और राकेश जैसे लोग उन लोगो के लिये किसी फरिश्ते से कम नही है जिनको मदद की जरुरत होती है, आज समाज मे बहुत से लोग है जो जरूरतमंदों की  मदद कर रहे है , और बहुत लोग ऐसे भी है  जो मुहँ फेर लेते है , आप से भी REQUEST है कि आप भी जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आये, जितनी क्षमता है हम उतने मे ही किसी की  मदद कर सकते है , उम्र के उस पड़ाव मे दवाओ और चश्मे के लिये पैसे कहा से ले आती वह  बूढ़ी औरत ये सोचने वाली बात है,अगर मदद के लिये हमारे हाथ नही बढ़ेगे तो इनकी मदद कैसे होगी

   
Writer 

  Prabhakar
 With  
 Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता, विचार या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:

  Contact@MyNiceLine.com
  हम  आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।

 जरूरतमंदो  की मदद करो | Helping Others Inspirational Story In Hindi” आपको कैसी लगी कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे Share जरूर करें ! 




• Best शायरी यहाँ पढें
• Best Love शायरी यहाँ पढें
• Best Sad शायरी यहाँ पढें


author

Karan Mishra

करन मिश्रा को प्रारंभ से ही गीत संगीत में काफी रुचि रही है । आपको शायरी, कविताएं एवं‌‌ गीत लिखने का भी बहुत शौक है । आपको अपने निजी जीवन में मिले अनुभवों के आधार पर प्रेरणादायक विचार एवं कहानियां लिखना काफी पसंद है । करन अपनी कविताओं एवं विचारों के माध्यम से पाठको, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करने का प्रयत्न करते हैं ।

इन्हें भी पढें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!