दिलीप कुमार का जीवन परिचय | Dilip Kumar Biography In Hindi

वास्तविक नाम – युसुफ खान
जन्म – 11 दिसंबर 1922
स्थान – पेशावर (भारत विभाजन के बाद अब पाकिस्तान मे स्थित)
पहली पत्नी – सायरा बानो खान
दूसरी पत्नी – आसमां खान
व्यवसाय –  अभिनेता एवं राजनेता
पद् – सांसद  (राज्यसभा)
सम्मान – दादा साहब फाल्के पुरस्कार
नागरिकता – भारत, पाकिस्तान

 60 साल और 60 से ज्यादा फिल्में ऐसा कमाल का रिकॉर्ड कायम किया है अपने फिल्मी करियर मे दिलीप कुमार जी ने । हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर सन 1922 में पेशावर मे हुआ था, जो भारत विभाजन के बाद अब पाकिस्तान में स्थित है । कालांतर मे दिलीप कुमार का परिवार मुंबई चला आया । 
  हिंदी सिनेमा में सफलता पाने के लिए दिलीप कुमार ने अपना वास्तविक नाम जो कि यूसुफ खान था, को बदलकर दिलीप कुमार कर दिया । दिलीप कुमार ने हिंदी फिल्म जगत में काफी सफलता हासिल की । अपने दुख भरे अभिनय कला के दम पर  दिलीप कुमार ने सभी का दिल जीत लिया इसीलिए दिलीप कुमार को ट्रेजडी किंग भी कहा गया ।
  दिलीप कुमार ने सन 1966 में अपनी उम्र से काफी छोटी और मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो से विवाह कर लिया । विवाह के समय दिलीप कुमार की उम्र 44 वर्ष थी जबकि सायरा बानो की उम्र मात्र 22 वर्ष थी । हालांकि बाद में उन्होंने सन 1980 में आसमां से भी विवाह किया । 
———

  अपने फिल्मी करियर के संघर्ष में सन 1944 में रिलीज हुई फिल्म “ज्वार भाटा” से दिलीप कुमार साहब ने अपने अभिनय की शुरुआत की । आगामी वर्षों में आई उनकी फिल्मे देवदास और मुग़ल-ए-आज़म आदि ने दिलीप कुमार को अभिनय के शिखर पर पहुंचा दिया ।
 देवदास जैसी फिल्मों में उनके द्वारा किए गए दर्द भरे अभिनय के कारण उन्हें ट्रेजडी किंग कहा जाने लगा । कालांतर में दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार के तौर पर उभर कर सामने आए । हिंदी फिल्म जगत के कई अभिनेता दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी तरह ही बनने की कोशिश करते हैं ।
  अभिनय के आखिरी पड़ाव में सन 1991 मे आयी फिल्म सौदागर, उनकी सभी फिल्मो मे यादगार रही जिसमें फिल्माया गीत इलू इलू ने काफी प्रसिद्ध हासिल की । उनके इसी अभिनय के फलस्वरूप  सन 1995 में दिलीप कुमार साहब को  हिंदी फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार “दादा साहब फाल्के पुरस्कार” से नवाजा गया ।
  सन 2000 में दिलीप कुमार जी को भारतीय लोकतंत्र के सबसे उच्च सदन अर्थात राज्य सभा का सदस्य बनाया गया । सन 2006 मे उनका कार्यकाल समाप्त हुआ । इसके साथ-साथ अपने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार जी को 10 से भी ज्यादा बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है । इसके साथ-साथ उन्हे और भी कई अवार्ड प्राप्त हैं । इतना ही नही अपनी इसी अदाकारी की बदौल उनका नाम “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” मे शामिल है ।
   Writer
 Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता  विचार या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:

  Contact@MyNiceLine.com
  हम  आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।

दिलीप कुमार का जीवन परिचय | Dilip Kumar Biography In Hindi आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !




• Best शायरी यहाँ पढें

• Best Love शायरी यहाँ पढें

• Best Sad शायरी यहाँ पढें



author

Karan Mishra

करन मिश्रा को प्रारंभ से ही गीत संगीत में काफी रुचि रही है । आपको शायरी, कविताएं एवं‌‌ गीत लिखने का भी बहुत शौक है । आपको अपने निजी जीवन में मिले अनुभवों के आधार पर प्रेरणादायक विचार एवं कहानियां लिखना काफी पसंद है । करन अपनी कविताओं एवं विचारों के माध्यम से पाठको, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करने का प्रयत्न करते हैं ।

इन्हें भी पढें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!