मलेरिया रोग प्लाज्मोडियम नामक जीवाणु द्वारा फैलता है जो मादा एनाफिलीज मच्छरों के काटने से उत्पन्न होता है प्लाज्मोडियम जीवाणु रक्त कोशिकाओं में पहुंच कर उन्हें संक्रमित कर देता है जिसके कारण मरीज मे तेज बुखार, खासी, हल्की ठंड जैसे लक्षण दिखने लगते है ।
लक्षण
- ठंड और कपकपी के साथ तेजी से बुखार चढ़ता है जो बाद में पसीना होकर उतर जाता है ।
- बुखार एक निश्चित अंतराल पर होता रहता है अक्सर यह 48 या 72 घंटे के अंतर पर दोबारा रिपीट करता है ।
- खून की कमी होना ।
- रोगी के कमर, सिर और शरीर में दर्द रह सकता है ।
- रोगी को उल्टियां भी हो सकती हैं या उल्टी जैसा महसूस हो सकता है ।
- मरीज को दौरे या बेहोश भी आ सकती है ।
दुष्परिणाम
- कोमा में चले जाना ।
- डीहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी हो जाना ।
- निमोनिया ।
- पीलिया ।
- सांस लेने में दिक्कत ।
- एनीमिया ।
———-
रोकथाम
- मच्छरदानी का प्रयोग करें ।
- अपने कूलर का पानी बदलते रहे ।
- मच्छर हमेशा रुके हुए पानी में ही पनपते हैं इसलिए पानी को जमा न होने दें ।
- जहां पानी इकट्ठा हो रहा हो वहां कीटनाशकों का प्रयोग करें ।
इलाज
- मरीज का रक्त परीक्षण करवाया जाता है जिससे यह पता चल जाता है कि मरीज को बुखार मलेरिया की वजह से हो रहा है या किसी अन्य कारण से हो रहा हैं ।
- वैसे तो आज के युग में यह कोई जानलेवा बीमारी नहीं है मगर लापरवाही करने पर मरीज की जान भी जा सकती है इसलिए लक्षणों के प्रतीत होने पर फौरन चिकित्सक से इलाज करवाना चाहिए ।
- मरीज को पूर्णता आराम कराना चाहिए बुखार चढ़ने पर उसे ठंडे पानी में पट्टी भिगोकर उसके पूरे शरीर को पोछना चाहिए।
Writer
Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता विचा र या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:
Contact@MyNiceLine.com
हम आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।
“मलेरिया के लक्षण कारण चिकित्सा घरेलू उपचार एवं रोकथाम Malaria In Hindi” आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । लेख यदि पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें