रोज सुबह उठकर कम से कम एक घंटे वॉक अवश्य करें । याद रखें हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के रोगी ज्यादा जोर से ना टहले । सुबह हमें स्वस्थ प्राणवायु प्राप्त होती है जिससे दिन भर हम तरोताजा महसूस करते हैं ।
रात के भोजन से परहेज करें । यदि ऐसा न कर सके तो हल्का आहार ले और भोजन के तुरंत बाद सोने की बजाय थोड़ी देर टहले ।
मीठी चीजें कम से कम खाएं ।
कोल्ड्रिंग का प्रयोग ना करें अगर शराब की लत है तो उसे कम कर दें या बेहतर होगा कि शराब पीना बंद कर दें ।
आप प्रतिदिन अपने दैनिक आहार में थोड़ी कमी लाने की कोशिश करें ।
फास्ट फूड को पूरी तरह बंद कर दें ।
पूरी नींद लें परंतु अत्यधिक ना सोए ।
अगर आप डिप्रेशन के शिकार हैं तो उसका इलाज कराएं क्योंकि डिप्रेशन से भी मोटापा बढ़ता है ।
• Best शायरी यहाँ पढें