अक्ल बड़ी की भैंस पर कहानी | Short Story On Elephant And Ant In Hindi
गर्मियों का मौसम आया सभी जीव जंतु नदी किनारे क्रीड़ा कर रहे थे । तभी अचानक नदी में तेज तूफान आ गया । तूफान से भयभीत होकर सारे जीव-जंतु इधर-उधर भागने लगे । भागने वाले जंतुओं में हाथी भी शामिल था परंतु चींटिया इन सबके विपरीत इस आपात स्थिति से निपटने के लिए एक जगह इकट्ठा हो गई और देखते ही देखते एक-दूसरे की बांहे थामते हुए उन्होंने रोटीनुमा एक गोलाकार जाल बना लिया ।
कुछ ही देर में नदी में उठा तूफान नदी के तट से होता हुआ जंगल मे प्रवेश किया । पानी का ये सैलाब एक के बाद एक सभी वन्य जीवों को अपने आगोश मेरी लेता चला गया परंतु जहां एक तरफ सभी जीव जंतु पानी के सैलाब में डूबकर अपनी जान गंवा रहे थे । वहीं रोटी सदृश्य बन चुकी चीटियों का झुंड बड़े ही मजे से पानी के तल पर मानो अंगड़ाईयां ले रहा था ।
काफी देर बाद जाके तूफान शांत हुआ और नदी का पानी समतल मैदान से वापस नदी में जा पहुंचा परंतु अब जंगल का दृश्य पहले से काफी बदल चुका था । जंगल के अधिकांश जानवर अपना जीवन खो चुके थे । जंगल के उन मृत जीवों में हाथी भी था । वह अपने विशालकाय शरीर के बावजूद इस तूफान से नहीं जीत सका । वहीं बुद्धिमान चीटियां तूफान खत्म होते ही एक दूसरे से अलग हो गई और फिर से अपना जीवन जीने लगीं ।