Nawazuddin Siddiqui Biography And Life History Hindi
जन्म: 19 मई 1974
स्थान: बुढाना, मुजफ्फनगर, उत्तरप्रदेश , भारत
शिक्षा: केमिस्ट्री में स्नातक, गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालया, हरिद्वार, उतराखंड, एवं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली से स्नातक
पिता: स्वर्गीय नवाबुद्दीन सिद्दीकी
माता: मेहरुन्निसा
पत्नी: आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजना किशोर
बच्चे: शोरा सिद्दीकी, यानी सिद्दीकी
पेशा: अभिनय
धर्म: इस्लाम
इतना ही नहीं सन 2004 तो उनके लिए बेहद मुश्किलों भरा रहा, किराया न दे पाने के कारण उन्हें मजबूरन एनएसडी में अपने सीनियर रह चुके मित्र से हेल्प लेनी पड़ी । सीनियर ने उन्हें अपने फ्लैट में रहने की इजाजत इस शर्त पर दी कि नवाज भाई को अपने साथ साथ उनका भी खाना बनाना होगा ।
इसप्रकार अपने कड़े संघर्ष के बदौलत सन 2010 में आमिर खान की प्रोडक्शन में बनी, अनुषा रिजवी की फिल्म “पीपली लाइव” में उन्होंने बतौर पत्रकार एक जबरदस्त भूमिका अदा की जिसके बाद नवाज भाई दर्शकों के दिलों पर छा गए तत्पश्चात 2012 में प्रशांत भार्गव की आई फिल्म “पतंग” ने तो नवाज़ुद्दीन को एक नए मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया ।
- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म लंचबॉक्स के लिये बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवार्ड दिया गया ।
- नवाज भाई को फिल्म हरामखोर के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया ।
- फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-2, तलाश और कहानी के लिये राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
- जी सिने अवार्डस से सम्मानित ।
- आईआईएफए अवार्डस से सम्मानित ।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से जुड़े रोचक तथ्य:
- अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले नवाज अपनी असल जिंदगी में बहुत शर्मीले हैं ।
- नवाज भाई के पिता एक किसान थें ।
- नवाज भाई किसी गरीब परिवार से नहीं बल्कि जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।
- नवाज़ुद्दीन ने अपने करियर के संघर्ष के दौरान में परिवार से मदद नहीं ली और कठोर संघर्ष किया ।
- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कुल 9 भाई-बहन हैं ।
- नवाज के छोटे भाई शमास नवाब सिद्दीकी एक फिल्म निर्देशक हैं ।
- फिल्मों में आने से पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने वडोदरा के एक कंपनी में केमिस्ट के रूप में काम किया ।
- दिल्ली में अपनी आजीविका चलाने के लिए नवाज भाई ने चौकीदार का भी काम किया ।
- सन 1999 में लांच हुई फिल्म सरफरोश नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पहली फिल्म थी ।
- “12 साल में तो घूरे के भी दिन बदल जाते हैं और तू तो फिर भी एक इन्सान है” मां की ये बातें नवाज़ुद्दीन को हमेशा प्रेरित करती रही ।
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तीनों किंग खान अर्थात आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान और के साथ अभिनय किया है जो क्रमशः इस प्रकार हैं- आमिर के साथ तलाश और सरफरोश, सलमान के साथ बजरंगी भाईजान, शाहरुख के साथ रईस
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप :
इतना ही नहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई और उनकी मां ने उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित किया । यहां तक कि नवाज के भाई ने आलिया पर हाथ भी उठाया । हालांकि वह इस बात को भी स्वीकार करती हैं कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने उनके ऊपर कभी हाथ नहीं उठाया, हां परंतु वे अक्सर किसी न किसी बात को लेकर आलिया से झगड़ते रहते थे जोकि बर्दाश्त से बाहर हो चुका था ।
आलिया के अनुसार नवाज के साथ रहते हुए उन्होंने महसूस किया कि उनका आत्मसम्मान पूरी तरह खत्म हो चुका है । नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उसे अपने साथ कहीं भी ले जाना पसंद नहीं करते थे क्योंकि उन्हें डर था कि आलिया दूसरों से ठीक से बात नहीं कर पाएगी क्योंकि उसे बातचीत का सलीका नहीं आता । आलिया के अनुसार नवाज को अपने बच्चों से भी कोई मतलब नहीं है ।
आलिया कहती हैं कि जब उन्हें सारे काम खुद ही करने हैं तो फिर साथ रहने का क्या फायदा है इसीलिए उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से तलाक लेने का फैसला किया ।आलिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अच्छे एक्टर होने का क्या फायदा यदि आप एक अच्छे इंसान नहीं बन सकते । उनके अनुसार सिद्दीकी परिवार की बहुओं ने उनपर अबतक सात मुकदमे कर रखे हैं । उन्होंने बताया कि इससे पहले सिद्दीकी परिवार में चार बार तलाक हो चुके हैं और यह तलाक का पांचवा मामला है ।
“नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की जीवनी और उनसे जुड़े रोचक तथ्य“ आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !