How To Succeed in Marketing And Network Marketing (Direct Selling)
ना बने गंभीर
लोगों से मिले
अपना कस्टमर पहचाने
दोस्तों यदि कोई जनरल मर्चेंट की दुकान किसी ऐसे इलाके में है जहां लोअर या मिडल क्लास फैमिली के लोग रहते हैं तो निश्चित रूप से वहां ब्रांडेड की बजाए सस्ते प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा होगी और साथ ही साथ प्रोडक्ट के बड़े पैक की बजाए छोटे-छोटे पैक खासकर शैसे जैसे आइटम ज्यादा बिकेंगे । वहीं अगर कोई जनरल मर्चेंट की दुकान मेन शहर में है तो निश्चित रूप से वहां ऐसे सस्ते ब्रांड्स के साथ-साथ बड़े ब्रांड की भी मांग दिखेगी और सबसे खास बात यह की यहां हर ब्रांड के छोटे-बड़े सभी पैक की डिमांड होगी । अब इसी बात को हम उलट देते हैं जहां मर्चेंट के पास कस्टमर ऑलरेडी हैं, उसे अपने कस्टमर के हिसाब से प्रोडक्ट का चुनाव करना है ठीक इसके विपरीत हमारे पास प्रोडक्ट ऑलरेडी है और हमें अपने प्रोडक्ट के हिसाब से अपने कस्टमर्स चुनने हैं हमें ऐसे कस्टमर्स को तलाशना होगा जो हमारे प्रोडक्ट से मिलते जुलते प्रोडक्ट यूज कर रहे हो ।
बनाए एक्शन प्लान
दोस्तों आपको याद होगा कि स्कूल के दिनों में हमें दो नोटबुक मिला करती थी, एक क्लास वर्क और दूसरा होमवर्क ।, दोस्तों जिसका होमवर्क जितना बेहतर होगा वह फिल्ड मे उतना बेहतर करेगा । यदि आपका होमवर्क जीरो है तो आप फिल्ड में भी जीरो रहेंगे इसलिए सबसे पहले आपको अगले दिन का एक्शन प्लान तैयार करना है । इसमें आपको वह हर जरूरी चीजें लिखनी है जो आप कल करने वाले हैं जैसे आपको कल किन लोगों से मिलना है । उन्हें कौन-कौन से प्रोडक्ट प्रजेंट करने हैं । अगर इससे पहले आपकी उनसे मुलाकात हो चुकी है तो उस समय आप की बात कहां खत्म हुई थी क्योंकि आपको इस बार भी अपनी बात वहीं से शुरू करनी है । हो सके तो आप पूरे सप्ताह भर का एक्शन प्लान बना ले क्योंकि यह आपको एक्टिव रखता है ।
रखें ड्रेसिंग सेंस का ख्याल
प्रोडक्ट का हो अच्छा ज्ञान
रखे खुद पर विश्वास
रहे सकारात्मक
रखें धैर्य
बहस से बचें
ईमानदारी है भरोसे के लिए
एक बार एक दुकानदार ने दुकान पर आए एक सेल्समैन को उसकी बकाया रकम देते हुए उसे गिनने को कहा । सेल्समैन ने जब पैसे गिने तो उसमें सौ रुपये ज्यादा थे । सेल्समैन के मन में चोरी की भावना उत्पन्न हुई । उसने कहा “पैसे ठीक हैं” ऐसा कहकर वह दुकान से बाहर जाने लगा । दुकानदार को कुछ शक हुआ उसने अपने सीसीटीवी कैमरे में चेक किया तो उसे पता चला कि उसने सेल्समैन को सौ रुपये ज्यादा दिए हैं । चूंकि सेल्समैन अभी बाहर पहुंचा ही था कि दुकानदार ने उसे वापस बुला लिया और उसे वह सीसीटीवी फुटेज को दिखाया अब जरा कल्पना कीजिए कि उस समय सेल्समैन की क्या स्थिति रही होगी ।
रिलेशनशिप है फर्स्ट
मदद के लिए रहे तत्पर
“मार्केटिंग व नेटवर्क मार्केटिंग मे सफलता के लिए अपनाएं ये 10 खास टिप्स” आपको कैसी लगी कृपया, नीचे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें