नमस्कार दोस्तों, दोस्तों टिक टॉक यूजर्स को अक्सर ये शिकायत रहती कि टिक टॉक वीडियोस देखते समय उनके मोबाइल का डेटा बहुत तेजी से खर्च होता है तो दोस्तों हम आज एक ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिसे यूज़ करके आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं
फ्रेंड्स आज की डेट में जितना डेटा खर्च करके आप 1 घंटे की वीडियोस देखते हैं इस टिप्स को यूज करके आप उतनी ही डेटा में तीन घंटे से ज्यादा की वीडियोस देख पाएंगे तो आइए जानते हैं इस टिप्स के बारे में
- सबसे पहले आप अपने टिक टॉक ऐप को ओपन करेंगे
- अब नीचे दायी तरफ दिखने वाली “Me” के आइकॉन पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा
- जिसमें प्रोफाइल के सामने दाएं तरफ तीन वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें
- अब प्राइवेसी और सेटिंग का एक नया पेज ओपन होगा जिसमें थोड़ा नीचे आने पर डेटा सेवर पर क्लिक करें
- अब डाटा सेवर का एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें ऊपर की तरफ दायी ओर बने बटन पर क्लिक करिए, क्लिक करते ही वो बटन हरा हो जाएगा
तो लीजिए आपने डेटा सेवर ऑन कर दिया है अब आप जी भर के टिक टॉक का आनंद उठा सकते हैं बिना ज्यादा डाटा खर्च किए ।
Settings को समझने मे यदि कोई दिक्कत आ रही हो तो नीचे दिए गए Video को आप देख सकते हैं
Writer
Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता विचा र या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:
Contact@MyNiceLine.com
हम आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।
“How To Save Mobile Data From TIkTok in Hindi” आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । लेख यदि पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें