क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री कम्प्यूटर मे कैसे डिलीट या क्लियर करें | How to delete or clear history of Chrome browser in computer in hindi

Step 1 :-

सबसे पहले अपने chrome Browser मे जाए । अब ctrl+H दबाएं
———-

Step 2 :-

अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें बाएँ तरफ तीसरे नम्बर पर  “clear browser data” लिखा होगा   उसपर क्लिक करें

Step 3 :-

अब एक नया पेज ओपन होगा । जिसमें
1- “Basic” पर क्लिक करें 
2- “Times range” पर क्लिक करें

Step 4 :-

अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कई आप्शन होगें, आप ऑल टाइम पर क्लिक करें या अपने हिसाब से सेलेक्ट करें

Step 5 :-

आप देख सकते हैं कि मेरे द्वारा सलेक्ट किया गया “All time” सेलेक्ट हो चुका । अब नीचे दिए गए सभी विकल्पो के सामने बने खानो पर, क्लिक कंरे सभी पर नीले रंग का सही “√” का निशान बनता चला जाएगा । 
———-

Step 6 :-

अब “Advanced” विकल्प पर क्लिक करें फिर “Timing range” के सामने क्लिक करें
 

Step 7 :-

अब फिर से कई विकल्प देखेंगे आप पहले की तरह “All time” या अपने हिसाब से सेलेक्ट करें

Step 8 :-

आप देख सकते हैं कि मेरे द्वारा सलेक्ट किया गयी ” All time” विकल्प सेलेक्ट हो चुका है । अब नीचे दिए गए सभी विकल्पो के सामने बने खानो पर पहले की तरह, क्लिक कंरे सभी पर नीले रंग का सही “√” का निशान बनता चला जाएगा । आप चाहे तो पासवर्ड को ऐसे ही रहने दें अब इसको स्क्रॉल डाउन करें और बाकी ऑप्शंस पर भी अपने हिसाब से टीक “√””कर ले

Step 9 :-

बस फाइनली अब क्लियर पर क्लिक करें कुछ देर तक आपको एक ब्लू सर्कल घूमता नजर आएगा
 अब एक नया पेज ओपन होगा तो दोस्तों हिस्ट्री क्लियर यानी डिलीट हो चुकी है 
———-

                                          

   Writer
 Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता  विचार या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:

  Contact@MyNiceLine.com
  हम  आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।
  क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री कम्प्यूटर मे कैसे डिलीट या क्लियर करें | How to delete or clear history of Chrome browser in computer in hindi आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । लेख यदि पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
author

Karan Mishra

करन मिश्रा को प्रारंभ से ही गीत संगीत में काफी रुचि रही है । आपको शायरी एवं कविताएं कहने का भी बहुत शौक है । आपको, अपने निजी जीवन एवं कार्य क्षेत्र में मिले अनुभवों के आधार पर प्रेरणादायक विचार एवं कहानियां लिखना काफी पसंद है । करन अपनी कविताओं एवं विचारों के माध्यम से पाठको, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करने की कोशिश करते रहे हैं ।

इन्हें भी पढें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!