जया बच्चन का जीवन परिचय या जीवनी | Jaya Bachchan Biography In Hindi

जया बच्चन जीवन परिचय एवं उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Jaya Bachchan biography in Hindi. जीवनी, बायोग्राफी, हिस्ट्री, jivani, jeevan parichay, history, documentary

जया बच्चन से जुड़े बेहद रोचक तथ्य | Jaya Bachchan Biography In Hindi


नाम-                जया बच्चन 
वास्तविक नाम – जया भादुरी 
उपनाम –           जया 
जन्म –               9 अप्रैल 1948
स्थान –              जबलपुर, मध्य प्रदेश
पिता –               तरुण कुमार भादुरी 
माता –               इंदिरा भादुरी 
पति –                अमिताभ बच्चन 
पुत्र –                 अभिषेक बच्चन 
पुत्री –                श्वेता बच्चन
बहू –                 ऐश्वर्या राय बच्चन 
प्रमुख फिल्म –    जंजीर 
व्यवसाय –         अभिनेत्री 
राजनीतिक –      राज्यसभा सांसद 
  जया बच्चन का रियल नेम जया भादुरी  है । उनका जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर मध्य प्रदेश में हुआ था उनके पिता तरुण कुमार भादुरी एक अच्छे लेखक, कलाकार और पत्रकार थे । उनकी माता का नाम इंदिरा भादुरी था । उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अभिनय में शिक्षा ग्रहण की, उनका फिल्मी करियर काफी रोचक रहा । काफी संघर्ष के बाद फिल्म जंजीर से मिली कामयाबी के बाद अमिताभ बच्चन के जहन में जया भादुरी ने जगह बना ली । उनसे अमिताभ बच्चन ने प्रेम विवाह किया । उनके दो बच्चे भी हैं, अभिषेक बच्चन एवं श्वेता बच्चन । उनके पति अमिताभ बच्चन का एक्ट्रेस रेखा से अफेयर की बातें भी सामने आती रही परंतु उनको अपने पति पर पूरा विश्वास था जिसके कारण उनके प्रेम-संबंधों में रेखा को लेकर कभी खटास पैदा नहीं हो सकी । जया भादुरी ने अमिताभ बच्चन जी के साथ कई पिक्चरों में अच्छी भूमिका निभाई । फिल्मी करियर के बाद उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत की, वे उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की निरंतर मेंबर निर्वाचित हुई हैं ।

जया बच्चन से जुड़े बेहद रोचक तथ्य :-

  • उन्हे पद्म श्री से सम्मानित किया गया है ।
  • उनकी पसंदीदा एक्टर दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और नरगिस हैं उनकी पसंदीदा पिक्चर जंजीर है ।
  • राज्यसभा से सांसद रहते हुए उन्होंने दिल्ली में हुए निर्भया कान की नम आंखों से व्यापक भर्त्सना की थी ।
  • विदेश में अपने बच्चों द्वारा शिक्षा प्राप्त करते समय वे अपने हाथ की कलाई में दो घड़ी पहना करती थी जिसमें से एक में यहां अर्थात् भारत के समय के हिसाब से घड़ी की टाइमिंग सेट कर दी थी और दूसरा वहां के हिसाब से घड़ी की टाइमिंग सेट करती थी ।
  • वे अपने पति अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा के प्रेम संबंधों को भली-भांति जानती हैं।



• Best शायरी यहाँ पढें

• Best Love शायरी यहाँ पढें

• Best Sad शायरी यहाँ पढें



author

Karan Mishra

करन मिश्रा को प्रारंभ से ही गीत संगीत में काफी रुचि रही है । आपको शायरी, कविताएं एवं‌‌ गीत लिखने का भी बहुत शौक है । आपको अपने निजी जीवन में मिले अनुभवों के आधार पर प्रेरणादायक विचार एवं कहानियां लिखना काफी पसंद है । करन अपनी कविताओं एवं विचारों के माध्यम से पाठको, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करने का प्रयत्न करते हैं ।

इन्हें भी पढें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!