काॅमेडी किंग कादर खान का जीवन परिचय | Kader Khan Biography In Hindi

नाम- कादर खान
जन्म- 11 दिसंबर सन 1937
आयु- 81 वर्ष
स्थान- काबुल
पिता का नाम- अब्दुल रहमान 
माता का नाम- इकबाल बेगम
बेटे का नाम- सरफराज खान
पत्नी का नाम- अजरा खान
शिक्षा- इंजीनियर
व्यवसाय- अभिनेता एवं लेखक
धर्म- मुस्लिम
नागरिकता- भारत एवं कनाडा
पहली फिल्म- दाग
सम्मान- सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक एवं हास्य अभिनेता का पुरस्कार
मृत्यु- 31 दिसंबर सन 2018

  भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता गोविंदा के फिल्मी पिता कादर खान का जन्म 11 दिसंबर सन 1937 को अफगानिस्तान के काबुल शहर में हुआ हालांकि बाद में कादर खान का परिवार मुंबई चला आया था । वैसे तो कादर खान, चार भाई थे परंतु काफी कम उम्र में उनके तीनों भाईयो की मृत्यु हो गई थी ।
  कादर खान के पिता अब्दुल रहमान और मां इकबाल बेगम का विवाह बहुत दिन तक नहीं चल सका और कुछ दिनों बाद ही उनका तलाक हो गया । तलाक के चलते इकबाल बेगम को दूसरा विवाह करना पड़ा । दूसरे पिता से कादर खान की नहीं पटी जिसके परिणास्वरूप उन्हें ढेरों दुश्वारियां झेलनी पड़ी ।
  काफी गरीब परिवार में जन्में कादर खान ने झुग्गी झोपड़ियों में रहकर भी अपनी प्रतिभा को निखारने की हर संभव कोशिश की । उन्होंने युसुफ इस्माइल कॉलेज से स्नातक और बाद में इंजीनियरिंग तक की शिक्षा प्राप्त की । 
  कादर खान का विवाह अजरा खान से हुआ जिनसे उन्हें पुत्र सरफराज खान प्राप्त हुए । फिल्मी दुनिया में आने से पहले कादर खान एक शिक्षक भी रहे उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक के तौर पर कार्य किया । 
 कॉलेज में कादर खान द्वारा किए गए एक छोटे से प्ले से अभिनेता दिलीप कुमार इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आपको सगीना महतो और बैराग फिल्म में काम दे दिया ।

———-

  आपने सर्वप्रथम सन 1973 मे आयी फिल्म “दाग” मे अभियोग पक्ष के वकील का जबरदस्त किरदार निभाया । कादर खान ने हास्य की दुनिया में एक नया इतिहास रचा । इतना ही नहीं डायलॉग राइटर के तौर पर भी वे काफी प्रसिद्ध हुए । कादर खान ने ना सिर्फ हास्य किरदार निभाए बल्कि उन्होंने विलेन के किरदार को भी बखुबी अंजाम दिया । उनके इमोशनल अभिनयो को देखकल लोगों रो देने के लिए मजबूर हो जाते हैं ।
  अपने फिल्मी करियर में आपने 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया । वहीं लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में संवाद लेखन का कार्य भी किया ।
  कादर खान को उस समय गहरा दुख पहुंचा जब उनकी मृत्यु की झूठी खबरें मीडिया में फैलाई गई ।
  कादर खान के संदर्भ मे एक रोचक बात यह है कि उन्हे न सिर्फ भारतवर्ष अपितु कनाडा की भी नागरिकता प्राप्त है । आपको सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक एवं हास्य अभिनेता के सम्मान से नवाजा जा चुका है ।
मृत्यु से करीबन एक हफ्ते पहले आपने अन्न जल त्याग दिया था परंतु फिर भी अपनी बीमारी से जूझते रहे । सोमवार को कोमा में जाने के बाद इशारों-इशारों में ही आपने बातें की । 81 वर्ष की उम्र में, 31 दिसंबर सन 2018 को शाम 6:00 बजे टोरंटो, कनाडा मे आपने अपनी अंतिम सांसे ली ।

———-

उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं –

कुली नंबर-1, सट्टे पे सत्ता, धड़कन, बीवी हो तो ऐसी, घरवाली बाहरवाली, दुल्हे राजा, सरफरोश, ईना मीना डीका,जुदाई, हलचल, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, साजन चले ससुराल, जुड़वा, आंटी नंबर-1

   Writer
 Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता  विचार या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:

  Contact@MyNiceLine.com
  हम  आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।

“काॅमेडी किंग कादर खान का जीवन परिचय | Kader Khan Biography In Hindi” आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !




• Best शायरी यहाँ पढें

• Best Love शायरी यहाँ पढें

• Best Sad शायरी यहाँ पढें



author

Karan Mishra

करन मिश्रा को प्रारंभ से ही गीत संगीत में काफी रुचि रही है । आपको शायरी, कविताएं एवं‌‌ गीत लिखने का भी बहुत शौक है । आपको अपने निजी जीवन में मिले अनुभवों के आधार पर प्रेरणादायक विचार एवं कहानियां लिखना काफी पसंद है । करन अपनी कविताओं एवं विचारों के माध्यम से पाठको, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करने का प्रयत्न करते हैं ।

इन्हें भी पढें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!