समझदारी से होती है हर मुश्किल आसान – प्रेरणादायक हिन्दी स्टोरी | Difficulties Solve By Intelligently Story In Hindi
वे बीमार पिता को और चिंता में नहीं डालना चाहती थी परंतु पिता के बार बार दबाव डालने पर उन्हे सच बताने को मजबूर हो गई और उन्होंने पिता से सारा सच बता दिया ।
अगले दिन पिता ने उनके सामने दो पौधे रखे और उन्हें उनमे से एक-एक पौधा उठाने को और अपने साथ ले जाने को कहा ।
“पिताजी इस पौधे का हम क्या करेंगे”
पिता ने उनसे ऐसा कहा
पिता की बातों पर दोनों को पूर्ण भरोसा था । कुछ ही दिनों बाद पिता की बीमारी से मृत्यु हो गई । उनके अंतिम संस्कार के पश्चात दोनों बहने पिता के दिए हुए पौधे को लेकर ससुराल वापस चली आयीं बहनों ने अपने अपने कमरे के ठीक सामने अपने साथ लाये पौधे को लगा दिया और उसकी दिन रात बड़े ही आस्था और विश्वास के साथ उसकी सेवा करने लगी ।
“आप लोगों को हमारे पिता जी की बातों पर विश्वास हो न हो परंतु हमें अपने पिता के ज्ञान उनकी बातों पर पूरा भरोसा है । देखना एक दिन यह पौधा हमारी जिंदगी में खुशियां जरूर लाएगा”
अपनी बहन को इस प्रकार बढ़ता देख सुलेखा को थोड़ी शंका हुई क्योंकि समृद्धि के पास भी उतना ही जमा धन था सुलेखा के पास था । ऐसे में उसने थोड़े ही दिनों में इतना सब कुछ कैसे कर लिया ?
उसका अपने पौधे के प्रति लगाव बिल्कुल खत्म हो गया । वह उसकी आंखों में गड़ने लगा । समृद्धि के इस विश्वासघात के लिए सुलेखा ने उसे सबक सिखाने की सोची ।
इन सब को देखकर समृद्धि के दिमाग में एक विचार सूझा ।
इस प्रकार समृद्धि ने अपने सूझबुझ और समझदारी से अपने भाग्य स्वरूपी पौधे को पुनर्जीवित कर दिखाया ।