Pankaj Udhas Biography And Life History in Hindi
जन्म: 17 मई 1951
स्थान – जेतपुर, राजकोट, गुजरात
शिक्षा: सेंट जेवियर्स कॉलेज
माता – जीतूबेन उधास
पिता – केशूभाई उधास
विवाह – 1982
पत्नी -फरीदा (पारसी)
बच्चे: रेवा उधास, नायाब उधास
भाई – मनहर उधास, निर्मल उधास,
पेशा – गज़ल गायक, पार्श्व गायक (Playback singer), संगीत निर्देशक (Music director)
प्रसिद्ध गीत – चिट्ठी आई है
धर्म – हिंदू
सम्मान – पद्मश्री
हालांकि पंकज उधास का शुरुआती सफर असफलताओं में गुजरा । 1972 में रिलीज हुई कामना में उन्हें गायकी का मौका मिला परंतु वे असफल रहें । इसके पूरे 8 साल बाद सन 1980 में उनका गजल एल्बम “आहट” रिलीज हुआ जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ते चले गए । सन 1986 में रिलीज हुई “नाम” फिल्म ने पंकज उधास को नई ऊंचाइयों पर लाकर खड़ा कर दिया । इस फिल्म में पंकज उधास को लगा मंगेशकर के साथ काम करने का मौका मिला ।
विवाहित जीवन
प्रसिद्ध गीत व गजलें:
रोचक तथ्य
- परदेस में रहने वालों की आंखों में आंसू ला देने वाला गीत “चिट्ठी आई है” पंकज उधास द्वारा गाया हुआ गीत है ।
- सन 1962 में पंकज उधास ने भारत चीन युद्ध के दौरान सन 1962 में “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत गाया जिसके लिए उन्हें 51 रूपए का इनाम दिया गया ।
- सन 1980 में पंकज उधास ने अपनी पहली एल्बम “आहट” लांच की ।
- पंकज उधास ने सोनी टीवी पर “आदाब अर्ज है” नाम से एक टैलेंट शो भी शुरू किया ।
- साकी, शराब व मयखाने पर पंकज उदास द्वारा गायीं हुईं गीत व ग़ज़लें अक्सर सुनने को मिल जाती हैं ।
“पंकज उधास की जीवनी और उनसे जुड़े बेहद रोचक तथ्य“ आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !