नाम – मोहम्मद रफी
जन्म – 24 दिसंबर सन 1924
स्थान – पंजाब प्रांत
व्यवसाय – गायकी
गायकी की शुरुआत – सन 1945, फिल्म “गांव की गोरी”
सम्मान – पद्मश्री (1967)
मृत्यु – 31 जुलाई सन 1980
प्रसिद्ध गीत – आज मेरे यार की शादी है, तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम
सुरों के सम्राट एवं हजारों गीत को अपनी मधुर आवाज देने वाले मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसंबर सन 1924 में पंजाब प्रांत में हुआ था । बाल्यावस्था से ही मोहम्मद रफी को गायकी का बहुत शौक था या यूं कहें कि मोहम्मद रफी गायकी के लिए ही बने थे ।
हालांकि उनके परिवार वाले उनकी गायकी से काफी नाराज रहा करते थे जिसके परिणामस्वरूप उन्हें बार-बार अपनी गायकी के लिए डांट खानी पड़ती थीं परंतु मोहम्मद रफी ने अपनी गायकी का साथ कभी नहीं छोड़ा फलस्वरूप सन 1945 मे बनी फिल्म “गांव की गोरी” से रफी ने गायकी की दूनिया में प्रवेश किया । चाहे हो प्यार की हंसी ठिठोली, या हो दर्द भरे नगमे मोहम्मद रफी का गायकी में कोई सानी नहीं रहा ।
“मोहम्मद रफी का जीवन परिचय या जीवनी | Mohammed Rafi Biography In Hindi“ आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
• Best शायरी यहाँ पढें